Header Ads

Breaking News

Nawada News : उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किए गए जिले के 12 शिक्षक, कार्यक्रम आयोजित कर दिया गया सम्मान



उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किए गए जिले के 12 शिक्षक, कार्यक्रम आयोजित कर दिया गया सम्मान

नवादा लाइव नेटवर्क।


शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में कार्यरत कुल 12 शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ठ कार्याें के लिए सम्मानित किया गया। प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में आयोजित समारोह में इन शिक्षकों को सम्मान दिया गया। 

मौके पर शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना डॉ. तनवीर आलम, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता प्रियंका कुमारी, डीपीओ योजना व लेखा मो. मोकीमउद्​दीन, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान आरती रानी, डीपीओ पीएम पोषण योजना मो. मजहर हुसैन, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्राधान सचिव ललितेश्वर शर्मा, छोटे नारायण सिंह, गणेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व शिक्षकगण मौजूद थे। सभी को प्रशस्ति पत्र, शाॅल व बुके देकर सम्मानित किया गया।

 

इन शिक्षकों को मिला सम्मान


1-श्रीमती ज्ञान भारती- शिक्षिका- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धेवधा, पकरीबरावां।

2-मनोज कुमार झा-प्रधानाध्यापक-उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हड़िया, नारदीगंज।

3-श्याम सुंदर वर्मा-प्रभारी प्रधानाध्यापक-प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, गोविंदपुर।

4-श्रीमती नेहा कुमारी- शिक्षिका-आदर्श मध्य विद्यालय, जमुआवां, वारिसलीगंज।

5-अजय कुमार-प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पाली, कौआकोल।

6-राजेंद्र कुमार-स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, फुलवरिया, रजौली।

7-संजय कुमार-शिक्षक-नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, इब्राहिमपुर, नरहट।

8-श्रीमती रेखा कुमारी-वार्डन सह शिक्षिका-कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, रजौली।

9-शशि भूषण कुमार-प्रभारी प्रधानाध्यापक, इंटर विद्यालय, रजौली।

10-जनार्दन प्रसाद-शिक्षक- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, शेखुपरा, नरहट।

11-संजय कुमार-प्रधानाध्यापक-मध्य विद्यालय, शिवचरण विगहा, नवादा।

12-पंकज कुमार-शारीरिक शिक्षक-मध्य विद्यालय नेमदारगंज, अकबरपुर।

 

बता दें कि प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय व राज्य स्तर के साथ ही जिला स्तर पर शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्य किया जाता है। किन्हे सम्मान दिया जाना है इसका चयन किया चयन समिति द्वारा किया जाता है। इस वर्ष जिले में 12 शिक्षकों का चयन किया गया। 

 

प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमि विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक प्रतिभागी होते हैं। चयन के लिए मानक निर्धारित है। तय मानक पर खरा उतरने वाले शिक्षकों को ही सम्मान के लिए चयनित किया जाता है। पहले शिक्षकों से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किया गया।

 

 प्राप्त आवेदनों को जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के समक्ष रखा गया। जहां तमाम आवेदनों पर विचारोपरांत अंतिम रूप से इस वर्ष 12 शिक्षक-शिक्षका का चयन किया गया। चयन समिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा सर्व शिक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, प्रधान सचिव जिला प्राथमिक शिक्षक संघ और सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ शामिल थे। 

 









No comments