Nawada News : तालाब में डूबने से युवक की मौत, काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने 24 घंटे बाद निकाला शव
तालाब में डूबने से युवक की मौत, काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने 24 घंटे बाद निकाला शव
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पोकसी गांव में मंगलवार को तालाब में डूबे युवक का शव बुधवार की सुबह बरामद हुआ। एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से तालाब के सतह पर कीचड़ में फंसे शव को ढूंढ निकाला। शव बरामदगी के बाद एसडीआरएफ की टीम एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मौके पर पहुंची पकरीबरावां थाना की पुलिस ने शव काे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा लेकर पहुंची।
बता दें कि मंगलवार की सुबह दोस्तों के साथ नहाने के दौरान आनंदी मिस्त्री का 21 वर्षीय नाती नीरज कुमार तालाब में डूब गया था। दोस्तों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया, परंतु सफलता नहीं मिली। तालाब में 10 से 15 फीट तक पानी था। वह गहरे पानी में चला गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
मंगलवार को ग्रामीणों एवं एसडीआरएफ टीम का तमाम प्रयास विफल रहा था। काफी मशक्कत के बाद बुधवार को शव बरामद हुआ। युवक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। युवक अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था, उसकी मौत से हर कोई मर्माहत दिखा।
No comments