Nawada News : टैक्स ऑफिसरों ने दी GST के बारे में दी जानकारियां, व्यवसायियों ने दिए अपने सुझाव
टैक्स ऑफिसरों ने दी GST के बारे में दी जानकारियां, व्यवसायियों ने दिए अपने सुझाव
नवादा लाइव नेटवर्क।
होटल राजश्री सभागार में मंगलवार को नवादा चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले शहर के प्रमुख व्यवसायियों की एक बैठक हुई। अध्यक्षता नवादा चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजेश ने की।
यह बैठक भारत सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रम "वस्तु एवं सेवा कर" (जीएसटी) विभाग द्वारा आयोजित करदाता/ व्यवसायिक संगठन/ अधिवक्ता/ लेखपाल एवं अन्य की समस्याओं तथा सुझावों से संबंधित था।
इस बैठक में सभी के जीएसटी से संबंधित सभी तरह की समस्या का समाधान किया गया तथा सुझाव भी प्राप्त किया गया। सुझावों को लेकर आगे जीएसटी की प्रक्रिया को सरल बनाने को भारत सरकार को भेजा जाएगा। राजेश्वर प्रसाद ने जीएसटी कार्यालय में करदाता प्रतीक्षालय बनाने की मांग की।
इस बैठक में शारदानंद झा, राज्य कर विशेष आयुक्त, मुख्यालय, पटना, ठाकुर प्रसाद सिंह राज्य कर अपर आयुक्त (अपील) मगध प्रमंडल गया, मोहन कुमार राज्य कर अपार आयुक्त (प्रा.)मगध प्रमंडल, गया, मोहम्मद फिरोज आलम, राज्य कर अपर आयुक्त (अंकेक्षण) मगध प्रमंडल गया उपस्थित थे।
इन अधिकारियों ने उपस्थित व्यवसायियों की समस्याओं को सुना और स्थानीय स्तर पर हो रही परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया। कुछ तकनीकी पहलुओं की जानकारियां भी दी।
बैठक में संजय कुमार, संजय कुमार मुन्ना, प्रो. ओम प्रकाश साहू, बसंत कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, राजीव सिंहा, प्रतीक भान सिंह, अशोक कुमार, राजकुमार अधिवक्ता, पीयूष कुमार (सीए), नवीन कुमार सिंहा, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments