Header Ads

Breaking News

Nawada News : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लोकार्पण की तैयारियां पूरी, नवादा में भी होगा जलसा, सांसद विवेक ठाकुर रहेंगे मौजूद


वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लोकार्पण की तैयारियां पूरी, नवादा में भी होगा जलसा, सांसद विवेक ठाकुर रहेंगे मौजूद

नवादा लाइव नेटवर्क।


वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ रविवार 15 सितंबर को होने जा रहा है। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को दिन के 11 बजे हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन देवघर से खुलकर वाराणसी तक जाएगी। नवादा में 3:15 बजे दिन में यह ट्रेन पहुंचेगी और 3:35 बजे यहां से प्रस्थान करेगी। 

 


सांसद विवेक ठाकुर नवादा स्टेशन पर ट्रेन की अगवानी के लिए मौजूद रहेंगे। इस दौरान करीब 01 घंटे 20 मिनट का स्वागत समारोह नवादा स्टेशन पर रखा गया है। दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी द्वारा सांसद को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया गया है।

 


उद्घाटन के दिन ट्रेन का शेड्यूल...


दिन में 11:00 बजे उद्घाटन पश्चात यह स्पेशल ट्रेन 11:15 बजे जसीडीह, 1:20 बजे किउल, 3:15 बजे नवादा, 4:25 बजे गया, 6:15 बजे सासाराम 7:55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय और 9 बजे वाराणसी पहुंचेगी। उद्धाटन के दिन यह 02249 नंबर से स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में देवघर से वाराणसी तक जाएगी। इसलिए वाराणसी तक पहुंचने में ज्यादा वक्त लगेगा। 

 


प्राय: स्टेशनों पर 15-20 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। वैसे आम दिनों में यह ट्रेन 7 घंटे 5 मिनट में वाराणसी से देवघर की दूरी तय करेगी। बता दें कि यह एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 6 दिन 22499 और 22500 के नाम से वाराणसी से देवघर देवघर से वाराणसी तक चलेगी। इसमें कुल 8 कोच होंगे। एक ही ट्रेन दिन भर में एक अप और एक डाउन यानि कुल दो फेरे लगाएगी।

 


पहले दिन ट्रेन पर यात्रा नहीं कर सकेंगे लोग...


उद्घाटन बाद जब यह ट्रेन देवघर से वाराणसी तक जाएगी, इस दौरान लोग इसमें यात्रा नहीं कर सकेंगे। ट्रेन विशेष रूप से उद्घाटन के लिए है। वैसे जहां भी यह ट्रेन रूकेगी विशिष्ट लोगों व मीडियाकर्मियों को अंदर प्रवेश की इजाजत दी जा सकती है। 

 

दरअसल, ट्रेन परिचालन की समय सारिणी कंप्यूटर में अपलोड कर दिया गया है। लेकिन, यात्री किराया का फिडिंग अबतक नहीं किया गया है। ऐसे में लोग ट्रेन का टिकट नहीं ले सकते हैं। और जब टिकट नहीं लेंगे तो यात्रा भी नहीं कर सकेंगे। वैसे, संभावना जताई जा रही है कि 16 सितंबर से यह ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

 


जानें ट्रेन की समय सारिणी


वारणसी से देवघर


वाराणसी से प्रस्थान- 6:20 बजे सुबह

पं. दीन दयाल उपाध्याय आगमन-7:00 बजे, प्रस्थान-7:10बजे।

सासाराम आगमन-8:15 बजे, प्रस्थान-8:17बजे।

गया आगमन-9:25 बजे, प्रस्थान-9:30बजे।

नवादा आगमन-10:20 बजे, प्रस्थान-10:22बजे।

किउल आगमन-11:30 बजे, प्रस्थान-11:35बजे।

जसीडीह आगमन-1:15 बजे, प्रस्थान-1:17बजे।

देवघर अागमन-1:40 बजे


देवघर से वाराणसी


देघर से प्रस्थान-3:15 बजे।

जसीडीह आगमन-3:22 बजे, प्रस्थान-3:24बजे।

किउल आगमन-4:40 बजे, प्रस्थान-4:45बजे।

नवादा आगमन-5:48 बजे, प्रस्थान-5:50बजे।

गया आगमन-7:10 बजे, प्रस्थान-7:15बजे।

सासाराम आगमन-8:18 बजे, प्रस्थान-8:20बजे।

पं. दीन दयाल उपाध्याय आगमन-9:30 बजे, प्रस्थान-9:40बजे।

वाराणसी से आगमन- 10:30 बजे रात। 

 


एक साथ कई ट्रेनों का होना है उद्घाटन


वाराणसी-देवघर के अलावा टाटा नगर-पटना, भागलपुर-हावड़ा, गया-हावड़ा सहित 11 वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ 15 सितंबर को होगा। जो सूचना है उसके अनुसार पीएम मोदी जमशेदपुर में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे। वहीं से सभी ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे।

 









No comments