Nawada News : स्लम एरिया गोपालनगर में आयोजित हुआ एनिमिया मुक्त कैंप, राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम
स्लम एरिया गोपालनगर में आयोजित हुआ एनिमिया मुक्त कैंप, राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम
नवादा लाइव नेटवर्क।
गुरुवार 15 नवंबर को नवादा नगर के गोपाल नगर स्लम एरिया में एनीमिया मुक्त कैंप का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय नवादा सदर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में एएनएम के द्वारा सभी महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों की एनीमिया (हीमोग्लोबिन) की जांच की गई।
इस दौरान बच्चों के बीच आयरन की पिंक गोली और किशोरियों के बीच नीली गोली का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद सीडीपीओ शशि कुमारी व एएनएम ने स्वास्थ्य के दृष्टकोण से उनके खान-पान के बारे में बताया। सहजन के पत्ते को खाने में इस्तेमाल करने और इससे होने वाले फायदे के बारे में भी बताया गया।
मौके पर सीडीपीओ शशि कुमारी के अलावा महिला पर्यवेक्षिका अनामिका कुमारी, कुमारी सपना आर्या, शोभा देवी, सरोजनी देवी, गीता कुमारी, कनकलता कुमारी, सबुही वारसी, प्रखंड समन्वयक बेबी कुमारी मौजूद थी। सीडीपीओ ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया। आज के दिन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीचर्स डे भी मनाया गया।
No comments