Bihar News : थप्पड़बाज DM के खिलाफ बिहार NSUI का विरोध प्रदर्शन, CM_DM फूंका पुतला, हटाने की मांग
पटना के थप्पड़बाज DM के खिलाफ बिहार NSUI का विरोध प्रदर्शन, CM_DM फूंका पुतला, हटाने की मांग
नवादा लाइव नेटवर्क।
शुक्रवार को पटना में बीपीएससी पीटी एग्जाम के दौरान कथित धांधली के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर थप्पड़ बरसाने वाले पटना DM चंद्रशेखर सिंह के विरुद्ध बिहार प्रदेश NSUI ने मोर्चा खोल दिया है।
NSUI के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश भर में प्रत्येक जिलों और विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सीएम_डीएम का पुतला फूंक कर प्रदेशव्यापी विरोध दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल थप्पड़बाज DM को हटाने की मांग की।
बिहार NSUI के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद उर्फ सूरज सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में प्राशासनिक अधिकारियों की गुंडागर्दी और मनमानी चरम पर है। इनकी तानाशाही का शिकार सबसे ज्यादा छात्र और नौजवान हो रहे हैं। जिसे कभी भी पुलिस लाठियों से पीटती है तो कभी ऐसे प्राशासनिक अधिकारी थप्पड़ों और लातों से मारते हैं। अगर तत्काल पटना DM को पद से नहीं हटाया गया तो NSUI मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेगी।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद उर्फ सूरज सिंह यादव के नेतृत्व मे पूरे बिहार प्रदेश में पटना DM के द्वारा थप्पड़ मारे जाने के विरोध में प्रत्येक जिले और विश्वविद्यालय में बिहार के मुख्यमंत्री और पटना डीएम का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।
No comments