Sports News : लुधियाना में धमाल मचा रही मॉडर्न नवादा की बालिका हैंडबॉल टीम, सीबीएसई बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार 3 मुकाबले जीती
लुधियाना में धमाल मचा रही मॉडर्न नवादा की बालिका हैंडबॉल टीम, सीबीएसई बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार 3 मुकाबले जीती
नवादा लाइव नेटवर्क।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा की टीम एक बार फिर धमाल मचा रही है। शुरुआत के 3 मुकाबला को जीतकर टीम प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। प्रतियोगिता पंजाब के लुधियाना शहर में हो रहा है, उसमें वालिका अंडर-19 हैंडबॉल में सीबीएसई की चैंपियन रही मॉडर्न इंगलिश स्कूल, कुन्ती नगर, नवादा (बिहार) की टीम सीबीएसई बोर्ड का प्रतिनिधित्व कर रही है।
इसमें भारत के सभी राज्यों की लगभग 45 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सीबीएसई बोर्ड का प्रतिनिधित्व कर रही मॉडर्न की टीम अंडर-19 बालिका हैंडबॉल टीम लगातार तीन मैच में पहले दिन झारखंड को 19-6 से, दूसरे दिन गुजरात को 16 -15 से और आज तीसरे दिन लगातार उत्तराखंड को 22-8 से यानि 14 गोल से हराकर प्री. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की है। किया। कल का मैच चंडीगढ़ से होना निश्चित है।
नवादा और बिहार के लिए यह गर्व की बात है कि सीबीएसई बोर्ड का प्रतिनिधित्व मॉडर्न इंगलिश स्कूल नवादा की टीम कर रही है। टीम के कप्तान जानवी कुमारी, हैंडबॉल के कोच नीतीश कुमार और टीम के मैनेजर अलख देव प्रसाद के नेतृत्व में यह टीम पंजाब के लुधियाना में अंडर-19 वालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप खेल रही है।
देखें वीडियो...!
मॉडर्न शैक्षणिक समूह (मॉडर्न ग्रुप)के प्रबंध निदेशक डॉ. अनुज सिंह एवं मॉडर्न इंगलिश स्कूल, कुन्ती नगर, नवादा के प्राचार्य गोपाल चरण दास, उपप्राचार्य सुजय कुमार, मिथिलेश विजय, खेल शिक्षक राकेश कुमार और विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं नवादा के सभी खेल प्रेमियों ने इन्हें जीतने के लिए बधाई और आगे शेष मैच के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी है।
No comments