Nawada News : 23 व्यवसायियों पर हो सकता है बॉडी वारंट, जमींदोज हो चुका वारिसलीगंज चीनी मिल के महाप्रबंधक भी शामिल
23 व्यवसायियों पर हो सकता है बॉडी वारंट, जमींदोज हो चुका वारिसलीगंज चीनी मिल के महाप्रबंधक भी शामिल
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के 23 व्यावसायियों पर बॉडी वारंट जारी हो सकता है। नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा ऐसी सूचना सार्वजनिक की गई है। सूची में दिलचस्प नाम शामिल है जमींदोज हो चुका वारिसलीगंज चीनी मिल के महाप्रबंधक का।
नीलाम पत्र पदाधिकारी-सह-राज्य-कर सहायक आयुक्त नवादा अंचल रवीश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि उनके कार्यालय द्वारा नीलामपत्र से संबंधित व्यवसायियों को सूचना हाथो हाथ एवं डाक के माध्यम से प्रेषित किया गया था, परन्तु कुछ मामलों में सूचना तामिला/बेतामिला वापस हो गया है।
संबंधित व्यवसायियों को सूचित किया जाता है कि बकाया भुगतान नहीं करने की स्थिति में बिहार और उड़ीसा पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट 1914 के अधीन आपके विरूद्ध बॉडी वारंट या डिस्ट्रेस वारंट निर्गत करने की सुसंगत कार्रवाई की जा सकती है।
जानिए किनके खिलाफ जारी हो सकता है बॉडी वारंट :-
1. मे. मॉ काली इन्टरप्राइजेज हरदिया मोड़ रजौली नवादा, बकाया राशि- ₹28918317
2. महा प्रबंधक, बिहार राज्य सुगर कॉरपोरेशन लि., वारिसलीगंज, नवादा, बकाया राशि - ₹3104249.32,
3. विनोद कुमार गुप्ता पिता स्व हरिलाल, सर्व गुप्ता स्टोर, गोला रोड़ नवादा, बकाया रशि -₹ 1038367.00
4. दिगेश्वर प्रसाद शर्मा, प्रबंधक व्यापर मंडल सहयोग समिति वारसलीगंज, नवादा, बकाया राशि- ₹483448.65,
5. शमीम अख्तर, पकरीबरावां, नवादा, बकाया राशि- 271126.80,
6. उपेन्द्र सिंह, पिता श्री यदु सिंह, फाजिलपुर, नारदीगंज नवादा, बकाया राशि -₹ 271126.80,
7. अरुन सिंह, पिता भगीरथ सिंह, बुधौली फरहा, अकबरपुर नवादा, बकाया राशि -₹271126.80,
8. शिव कुमार प्रसाद, पिता श्री छोटन महतों, कोचगॉव, वारिसलीगंज नवादा, बकाया राशि -₹271126.80,
9. छोटे लाल चौहान, पिता श्री रामजी चौहान बेलदरिया मंजौर, नवादा, बकाया राशि -₹271126.80,
10. मनिलाल प्रसाद, पिता श्री मेध महतो, बेरमी नवादा, बकाया राशि - ₹271126.80,
11. मधुसूदन सिंह, पिता श्री रामधनी महतो गेवाली, समरीगढ, नवादा, बकाया राशि - ₹271126.80,
12. मदन प्रसाद, पिता श्री राजेन्द्र प्रसाद बदेडा, समरीगढ, नवादा, बकाया राशि - ₹271126.80,
13. मनोज कुमार, पिता स्व सिद्वेश्वर सिंह, रेपुरा बैजनाथपुर, नवादा, बकाया राशि - ₹271126.80,
14.₹ अनिल कुमार सिंह, पिता श्री बमशंकर सिंह, खखरी काशीचक, नवादा, बकाया राशि - ₹271126.80,
15. रामधनी साव, पिता श्री शंकर साव, सर्वश्री शंकर ट्रेडिंग, गोविंदपुर, नवादा, बकाया राशि - ₹247432.38,
16. विरेन्द्र कुमार, पिता स्व शंकर साव गोविन्दपुर, नवादा, बकाया राशि - ₹216000.00,
17. श्रीमति चम्पा देवी, प्रति श्री रामाधीन दास, सर्वश्री दुर्गा फिलिंग स्टेशन पकरीबरावां, नवादा, बकाया राशि - ₹81462.00,
18. विनोद कुुमार जैन, पिता श्री जुगल किशोर जैन मे. श्रवण भंडार वारसलीगंज नवादा, बकाया राशि - 78025.00,
19. दिशेश्वर प्रसाद शर्मा (प्रबंधक) व्यापार मंडल संहयोग समिति लि., वारसलीगंज नवादा, बकाया राशि -₹77761.00,
20. अवध किशोेर प्रसाद सिंह पिता श्री राम प्रसाद गुमटी रोड, वारसलीगंज नवादा, बकाया राशि -₹45490.52,
21. जितेन्द्र कुमार सिंह, पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह, वारसलीगंज, नवादा, बकाया राशि - ₹42760.00,
22. जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंन्हा, भवन विकास केन्द्र, वारसलीगंज, नवादा, बकाया राशि - ₹29329.00,
23. अमित प्रसाद, पिता स्व रामधनी सिंह, गेवाली समरीगढ़, नवादा बकाया राशि - ₹27126.00
No comments