Header Ads

Breaking News

Nawada News : अनुसूचित जाति की दशा और दिशा विषय पर परिचर्चा आयोजित, डॉ. अनुज ने शिक्षा पर दिया बल



अनुसूचित जाति की दशा और दिशा विषय पर परिचर्चा आयोजित, डॉ. अनुज ने शिक्षा पर दिया बल

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के जाने-माने शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के सौजन्य से कुंती नगर नवादा के खेल मैदान में एकदिवसीय विचार गोष्ठी सह चिंतन शिविर आयोजित की गई। इस परिचर्चा का मुख्य विषय था नवादा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की दशा व दिशा। 

इस एक दिवसीय शिविर में नवादा प्रखंड, नगर परिषद नवादा एवं नारदीगंज प्रखंड सहित जिला के हजारों अनुसूचित जाति एवं जनजाति के महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। 

अनुसूचित जाति जनजाति की दशा व दिशा विषय पर  समाजसेवी डॉ अनुज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की स्थिति में सुधार हुआ है परंतु और अधिक सुधार की आवश्यकता है। आज भी यह वर्ग शिक्षा से दूर है। न्यायिक व्यवस्था, नौकरशाही, सरकारी महकमों, उच्च शिक्षण संस्थाओं, उद्योग-धंधों और मीडिया में दलितों की उपस्थित कम है।

 राजनीतिक दल में भी अनुसूचित जाति को अधिक भागीदारी मिलने की आवश्यकता है। वंचित और खराब सामाजिक व आर्थिक स्थिति के कारण, अनुसूचित जाति के लोग स्कूल नहीं गए और शैक्षणिक रूप से आज भी कमजोर है। अधिकांश अनुसूचित जाति के लोग आज भी अशिक्षित हैं इसलिए वे शिक्षा के महत्व और संविधान द्वारा सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रदान की गई सुरक्षा और संरक्षण के बारे में नहीं जानते हैं।

उन्होंने आए हुए लोगों से बातें करते हुए कहा कि भीमराव अंबेदकर का सपना था हमारा पूरा भारत शिक्षित हो। अगर आप सब उनके सपने को साकार करना चाहते हैं तो सबसे पहला काम है कि आप अपने भावी पीढ़ी बच्चों को उचित शिक्षा दें और विद्यालय भेजें। और एक सभ्य नागरिक बनाने में अपनी भूमिका निभायें। 

इस अवसर पर नारदीगंज के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी जेपी चौधरी ने कहा कि नवादा जिले में आज पहली बार समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा उनकी समस्याओं को जानने का काम डॉ अनुज सिंह के द्वारा किया गया है। उन्होंने अपने वक्तव्य में सभा में आए हुए लोगों को आने वाले विधानसभा चुनाव में एक स्पष्टवादी, शिक्षित, कर्तव्यनिष्ठ उम्मीदवार के पक्ष में अपना सहयोग समर्थन करने की बातें की। 

इस अवसर पर पर्वत पुरुष दशरथ मांझी जागृति मंच नवादा के संस्थापक कपिल देव मांझी ने कहा कि हमारा पूरा समाज अनुज बाबू के समर्थन में है, क्योंकि आज के वर्तमान समय में इनके जैसा योग्य उम्मीदवार पुर नवादा जिले में नहीं है। अगर यह विधानसभा चुनाव में अपना पक्ष रखते हैं तो पूरा नवादा का दलित समाज इन्हें सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार कोई व्यक्ति है जो अनुसूचित जाति के लोगों को बुलाकर शिक्षा की बात कर रहा है।

 कोसला पंचायत के सीता बीघा की उप मुखिया मारो देवी ने कपिल देव मांझी की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि नवादा जिले की समस्याओं को देखते हुए समय की यही मांग है। अनुज बाबू के उम्मीदवारी में हम सभी पूरे तन मन धन के साथ सहयोग करेंगे साथ ही साथ पूरे समाज को एकजुट करने का काम करेंगे।

 बैठक में आए हुई शकुंतला देवी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पूरे समाज की तरफ से आग्रह है आप इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी रखें एवं हम वंचित वर्ग के समुचित उपाय हेतु कार्य करें। 

अतौआ ग्राम के रामविलास मांझी ने भी सभा को संबोधित किया और कहा कि अनुसूचित जाति में शिक्षा का मजबूती से अलख जगाने की जरूरत है और इसमें हम सभी को अनुज बाबू से सहयोग लेना चाहिए। 

जमुआवां ग्राम पंचायत के सरपंच देवराज पासवान ने कहा कि अनुज बाबू हमेशा हमारे समाज को मदद करते आए हैं। नवादा नगर परिषद के वार्ड सदस्य कृष्णा चौधरी उर्फ पड़कन चौधरी ने कहा कि ठंड में पहली बार हमने देखा कि कोई व्यक्ति है जो ना विधायक है ना एमपी है परंतु गरीब गुरुवा ,बड़े बुजुर्ग के बीच इतने बड़े पैमाने पर कंबल का वितरण किया है। इस तरह के व्यक्ति को समाज में आने से ही अनुसूचित जाति_ जनजाति का विकास होगा। 

समाय ग्राम पंचायत के दिलीप पासवान ने भी अपनी संबोधन में कहा कि अनुसूचित जाति की दशा दिशा तभी सुधरेगा जब समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार होगा। संतोष पासवान ने भी इस अवसर पर गीत गाकर लोगों को शिक्षित होने की आवश्यकता पर जोर दिया और अनुज सिंह जैसे व्यक्ति को समर्थन देने की अपील की। 

आज की बैठक में मंच संचालन समाजसेवी अनिल कुमार ने किया। उन्होंने भी अनुसूचित जाति जनजाति के विकास के लिए शिक्षा पर जोर दिया।

 अंत में डॉ अनुज सिंह ने सभा में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं क्षेत्र से आए हुए तमाम अनुसूचित जाति जनजाति के सभी बुद्धिजीवी युवा समाजसेवियों को  हार्दिक आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के सभी वर्गों को संगठित होने की आवश्यकता है और शिक्षा पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। इस बात का समर्थन विपिन कुमार, दिलीप कुमार ,डॉ संजय कुमार ने भी किया।

 इस अवसर पर राजापुर अकौना के संगीता देवी, डोमाबार के मुंद्रिका कुमार मनोहर, नारदीगंज के सिया शरण दास, मिर्जापुर वार्ड परिषद कृष्ण कुमार चौधरी ,लोहरपुरा के अर्जुन चौधरी ,रामविलास मांझी ,आतौआ , नवादा जेल रोड के विनोद कुमार रविदास, भगवानपुर के अर्जुन पासवान, संतोष पासवान केना,दिलीप पासवान समाय डिबरी, उपेंद्र रजक बभनौली, नीलम कुमारी पासवान गोतराइन, सुनील राजवंशी सरपंच प्रतिनिधि ओड़ो ने कार्यक्रम को संबोधित किया और अपना-अपना विचार व्यक्त किया। 

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनुज सिंह समर्थक सोनू कुमार, विकास कुमार ,राजेश कुमार, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, अरुण कुमार, पारस कुमार, डॉक्टर संजय कुमार, मनोज कुमार, विपुल कुमार, इस कुमार, अभय सिंह ,सुनील कुमार ,अनीता देवी सहित सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही।






No comments