Nawada News : महाशिवरात्रि के अवसर पर नाटक मंचन, समाजसेवी डॉ.अनुज ने किया उद्घाटन
महाशिवरात्रि के अवसर पर नाटक मंचन, समाजसेवी डॉ.अनुज ने किया उद्घाटन
नवादा लाइव नेटवर्क।
जिले के नारदीगंज प्रखंड के बस्ती बीघा गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित हो रहे भक्ति संगीत एवं नाटक मंचन का उद्घाटन नवादा के प्रसिद्ध समाजसेवी व शिक्षाविद् डॉ अनुज सिंह ने फीता काटकर किया। नाटक का आयोजन श्री शिव नाट्य कला परिषद बस्ती बीघा के द्वारा किया जा रहा है।
उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अनुज को नाटक कला परिषद के अध्यक्ष नीतीश कुमार ,सचिव मुरारी कुमार और कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं संटु कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। निर्देशक ओमकार कुमार के नेतृत्व में दहेज दानव नाटक का मंचन ग्रामीण कलाकारों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि इस नाटक से हमारे बचपन की यादें जुड़ी हुई है। नाटक से केवल हमारा मनोरंजन ही नहीं होता बल्कि सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक विविधता को बनाए रखने का सबसे बढ़िया उपाय है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित यह नाटक हम सबको आस्था एवं श्रद्धा के महाकुंभ में डुबकी लगाएगा।इस शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित इस नाटक का एक अलग महत्व है। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारे संस्कृति,समाज और आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। मंच संचालन का कार्य मिथिलेश कुमार मौर्य के द्वारा किया गया।
मौके पर समाजसेवी महेश प्रसाद कुशवाहा, पसई निवासी समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, अधिवक्ता अरविंद कुमार, कैलाश प्रसाद यादव, गंगाचरण कुशवाहा, अवधेश कुमार सिंह ,कमलेश कुमार, आशीष कुमार, सुजीत कुमार, राजू कुमार, भूषण कुमार, उपेंद्र रजक,डॉ संजय कुमार,पूर्व मुखिया महेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments