Nawada News : 1244 करोड़ रुपए की योजनाओं पर जल्द शुरू होगा काम, सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के दौरान दी थी स्वीकृति
1244 करोड़ रुपए की योजनाओं पर जल्द शुरू होगा काम, सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के दौरान दी थी स्वीकृति
डीएम रवि प्रकाश ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक में दी विस्तृत जानकारी
मेडिकल कॉलेज, नवादा बाईपास, अटल कला भवन आदि योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल
नवादा लाइव नेटवर्क।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान नवादा में जिन योजनाओं की घोषणा की गई थी कमोवेश सभी की स्वीकृति मिल गई है। कुल 1244 करोड़ के 14 योजनाओं की स्वीकृति मिली है। रविवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम रवि प्रकाश ने प्रेस प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि 10 फरवरी 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नवादा जिले की जरूरतों के अनुरूप की गई सभी घोषणाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए रिकार्ड समय में स्वीकृति दे दी गयी है।
प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नवादा जिले के लिए कुल 14 घोषणाएं की गयी थी। इन सभी योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति सक्षम प्राधिकार द्वारा दे दी गयी है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इन योजनाओं में कुल 1244 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी। शीघ्र ही इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा विस्तार पूर्वक एक-एक परियोजना के बारे में जानकारी दी गयी, जो इस प्रकार है:-
*1* . नवादा जिला अन्तर्गत रोह एवं गोविंदपुर के बीच बहने वाली सकरी नदी पर पुल का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत 54.8287 करोड़ है और इसकी स्वीकृति दिनांक-25.02.2025 को मंत्रीपरिषद की बैठक में दी गयी। इस पुल की लम्बाई 600 मीटर तथा चौड़ाई 12 मीटर होगी। इसके साथ ही 850 मीटर सम्पर्क पथ एवं 250 मीटर पहुंच पथ का निर्माण भी कराया जायेगा।
*2* . हिसुआ-नवादा-जमुई राज्य उच्च पथ (स्टेट हाईवे-08) पर नवादा वाईपास जिसमें आरओबी (रेल ओवर ब्रीज) भी शामिल है, का निर्माण कार्य। इसकी कुल लागत 181.962 करोड़ है, जिसकी स्वीकृति दिनांक-25.02.2025 को मंत्रीपरिषद की बैठक में दी गयी। इस पथ की कुल लम्बाई-9.2 किलोमीटर होगी तथा चौड़ाई 11 मीटर होगी। यह एनएच-20 (नहर पर) से कादिरगंज सकरी नदी तक बनाया जायेगा तथा इसके अन्तर्गत सादीपुर के पास आरओबी का निर्माण भी किया जायेगा। इससे नवादा शहर में लगने वाले जाम की समस्या से आमजनों को निजात मिलेगी।
*3.* नवादा जिले के सदर प्रखंड अन्तर्गत नूतन नवादा बुधौल में बहुउद्देशीय प्रेक्षागृह (अटल कला भवन) का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत-19.73 करोड़ है एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा दिनांक-10.02.2025 को ही प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी। यहां विभिन्न प्रकार के गायन, वादन, नृत्य आदि विधाओं का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
*4.* नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड अन्तर्गत आमजनों को निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पकरीबरावां अंचल के कचना मौजा में ग्रीड सब-स्टेशन का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत राशि-191.26 करोड़ है एवं दिनांक-25.02.2025 की मंत्रीपरिषद की बैठक में दी गयी। इससे पकरीबरावां के साथ रोह, कौआकोल इत्यादि प्रखंडों में निवास करने वाले आम नागरिकों को विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा।
*5* . रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी। इसमें एडमिन ब्लॉक एवं एकेडमिक ब्लॉक होंगे साथ ही सेमिनार रूम, योगा रूम, डिजिटल लैब, लाइब्रेरी इत्यादि का भी निर्माण किया जायेगा। डिग्री कॉलेज के निर्माण से उस क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहूलियत मिलेगी। इसकी कुल लागत-14.25 करोड़ रू0 है एवं 05 एकड़ भूमि में अवस्थित होगा।
*6* . नवादा नगर परिषद कुल 44 वार्डाें में से शेष 27 वार्ड में गंगाजल आपूर्ति, जिसकी कुल लागत राशि-200.61 करोड़ रूपये हैं, जिसकी स्वीकृति दिनांक-25.02.2025 को मंत्रीपरिषद की बैठक में दी गयी। इसके अन्तर्गत छूटे हुए एवं नव निर्मित घरों तक बुडको द्वारा पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
*7* . नवादा जिले में रजौली, हिसुआ, नरहट, गोविंदपुर, सिरदला एवं अकबरपुर प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण की घोषणा की गई। इसके पूरा होने से स्थानीय स्तर पर आमजनों एवं पदाधिकारियों को अपने कार्य में सुविधा होगी एवं स्थानीय प्रशासन को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी। इसकी कुल लागत राशि 99.72 करोड़ रूपये है।
देखें वीडियो...!
*8.* नवादा जिले के रजौली में 81.35 एकड़ सरकारी एवं 139.48 एकड़ रैयती भूमि का अर्जन कर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा, जिसकी कुल लागत राशि-31.24 करोड़ रूपये होगी एवं इसकी स्वीकृति दिनांक-25.02.2025 को मंत्रीपरिषद की बैठक में दी गयी। रजौली में औद्योगिक क्षेत्र का विकास होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा यह नवादा के विकास में मील का पत्थर सावित होगा।
*9.* नगर पंचायत रजौली में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत-11.25 करोड़ रूपये है एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा 13.02.2025 को ही प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है। इसके अन्तर्गत कुल 3.7 किलोमीटर आरसीसी ड्रेन, 05 बॉक्स क्लवर्ट, 04 स्क्रीन प्लेट एवं 07 स्लुईस गेट का निर्माण कराया जायेगा, जिससे इस क्षेत्र में जलजमाव से निजात मिलेगा।
*10.* नवादा शहर में सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना होगी, जिसकी कुल लागत राशि-4.98 करोड़ रूपये है एवं इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दिनांक-18.02.2025 को ही दे दी गयी है। इसके अन्तर्गत कुल 37 स्थानों पर 123 बुलेट कैमरे, 04 पीटीजेड कैमरे तथा 10 एएनपीआर कैमरा स्थापित किये जायेंगे साथ ही वीडियोवाल सहित कन्ट्रोल रूम का भी अधिष्ठापन किया जायेगा। यह विधि-व्यवस्था एवं अपराधिक घटनाओं के नियंत्रण में काफी कारगार सिद्ध होगा।
*11.* नवादा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत राशि-401.68 करोड़ रूपये है। इसकी स्वीकृति दिनांक-25.02.2025 को मंत्रीपरिषद की बैठक में दी गयी। इसके भूखंड क्षेत्रफल 20 एकड़ में है। 430 बेड वाले अस्पताल में मेडिकल कॉलेज में नामांकन की क्षमता 100 है। इसमें छात्र एवं प्रशिक्षु छात्रावास, फैकल्टी एवं अन्य स्टाफ रेसिडेंस, रोगी संबंधी आवास, विद्युत सब स्टेशन, सर्विस ब्लॉक मेडिकल उपकरण आदि की व्यवस्था रहेगी।
*12* . नवादा जिले के रजौली प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत रजौली पश्चिमी में रजौली शिवाला से डीह रजौली को जोड़ने हेतु धनार्जय नदी पर पुल का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत राशि-7.76 करोड़ रूपये है, जिसकी स्वीकृति दिनांक-15.02.2025 को दे दी गयी है। नवादा जिले के रजौली प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत रजौली पश्चिमी में रजौली शिवाला से डीह रजौली को जोड़ने हेतु धनार्जय नदी पर पुल का निर्माण से स्थानीय लोगों के आवागमन में सुविधा होगी।
*13* . नारदीगंज प्रखंड अन्तर्गत पांचू विगहा एवं आदमपुर गॉव के बीच तिलैया नदी पर पुल का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत राशि-7.48 करोड़ रूपया है। इसकी स्वीकृति दिनांक- 15.02.2025 को ही दे दी गयी है। नारदीगंज प्रखंड अन्तर्गत पांचू विगहा एवं आदमपुर गॉव के बीच तिलैया नदी पर पुल का निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा होगी।
*14* . नवादा जिले में गोविंदपुर से दर्शननाला (एस0एच0-103) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जायेगा, जिसकी कुल लागत राशि-16.88 करोड़ रूपया है। इसकी स्वीकृति दिनांक-25.02.2025 को दे दी गयी है। नवादा जिले में गोविंदपुर से दर्शननाला (एस0एच0-103) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण से स्थानीय लोगों को यातायात की सुविधा में सुगमता प्रदान होगी। इसकी घोषणा से सरकार द्वारा स्थानीय लोगों के बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा किया गया है।
सूबे में 50 हजार करोड़ के योजनाओं की मिली स्वीकृति
उपरोक्त परियोजनाओं की जानकारी देने के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि प्रगति यात्रा के दौरान रिकॉर्ड समय में उत्तर बिहार में 20 हजार करोड़ एवं दक्षिण बिहार में 30 हजार करोड,़ कुल राज्य भर में 50 हजार करोड़ से अधिक राशि की परियोजनाओं की स्वीकृति दी गयी है, जो अपने आप में अभूतपूर्व है। इसमें नवादा जिले को 14 परियोजनाओं के लिए कुल 12 सौ 44 करोड़ मिले हैं, जिससे नवादा के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
इसके बाद प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा स्वीकृत हुए परियोजनाओं के बारे में सवाल पूछे गए जिसे जिला पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों द्वारा जबाव दिया गया।
आज की प्रेस वार्ता में उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, सिविल सर्जन नवादा, निदेशक डीआरडीए नवादा, गोपनीय शाखा प्रभारी नवादा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी नवादा, खनिज विकास पदाधिकारी नवादा, जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र नवादा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल नवादा, कार्यपाल अभियंता बुडको नवादा, डीपीओ शिक्षा नवादा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल नवादा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रजौली, वरीय परियोजना अभियंता बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग लि0 बिहार शरीफ, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नवादा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नवादा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रजौली के साथ-साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के कर्मी शशि कुमार, रजनी कुमारी, कमलेश कुमार उपस्थित थे।
No comments