Header Ads

Breaking News

मंगलवार से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा होगा अमूल दूध



अमूल दूध मंगलवार 1 मार्च से महंगा हो जाएगा. अमूल ने सोमवार को दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है. नई दरें मंगलवार से लागू हो जाएंगी. कीमत में बढ़ोतरी के बाद अमूल के 500 मिली लीटर के गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये हो जाएगी. वहीं, अमूल ताजा 24 रुपये और अमूल शक्ति 27 रुपये में आधी लीटर मिलेगी. अमूल के अनुसार, उत्पादन खर्च में बढ़ोतरी की वजह से कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

No comments