Nawada News : हत्या के आरोपितों की नहीं हो रही गिरफ्तारी, थाना का किया घेराव
हत्या के आरोपितों की नहीं हो रही गिरफ्तारी, थाना का किया घेराव
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अषाढ़ी गांव में हुई हत्या से जुड़ा
गांव के सामुदायिक भवन के पास हुई थी हत्या
पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने खड़ा किया सवाल
नवादा लाइव नेटवर्क।
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को अषाढ़ी गांव के लोगों ने मुफस्सिल थाना का घेराव किया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन में शामिल रिंकू देवी ने बताया कि 12 जनवरी 22 को पति विजेंद्र कुमार की हत्या हुई थी। 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ढाई महीने बीत गए, लेकिन पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं की है। पुलिस नामजदों को बचाने में जुटी है। आरोपित लोग लगातार परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या की धमकी दे रहे हैं।
12 जनवरी को गांव में सामुदायिक भवन के पास विजेंद्र पर श्री यादव, जयपान उर्फ प्रभास कुमार, मुन्नीलाल यादव, नीतीश कुमार, रामप्रवेश यादव समेत दर्जन भर लोगों ने लाठी-डंडा, गड़ासा आदि से हमला किया था। जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। पत्नी ने स्वयं प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इस बावत मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने कहा कि ग्रामीणों ने थाना का घेराव नहीं किया। वे सभी अपनी बात रखने के लिए थाना पहुंचे थे। जांच चल रही है। नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
No comments