Header Ads

Breaking News

Nawada News ; सिरदला में अनियंत्रित बस ने राजमिस्त्री को रौंदा, हुई मौत

 


सिरदला में अनियंत्रित बस ने राजमिस्त्री को रौंदा, हुई मौत

नवादा लाइव नेटवर्क। 


 सिरदला थाना गेट के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात बस ने एक राजमिस्त्री को रौंद दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक 45 वर्षीय ओंकार तांती सिरदला थाना इलाके के निमदा गांव के निवासी थे। 


बताया गया कि सिरदला बाजार से राज कारीगरी का काम कर घर निमदा लौट रहे थे। स्टेट हाइवे 70 पर सिरदला थाना गेट समीप से निमदा गली की ओर जाने के लिए मुड़े थे, तभी गया की ओर जा रही अज्ञात बस ने रौंद दिया। उन्हें तत्काल इलाज के लिए पीएचसी सिरदला में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया। लेकिन, कुछ देर में ही उनकी मौत हो गई। 


घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। मृतक गांव में लोकप्रिय थे। निधन से वृद्ध मां-पिता, दो बच्चे एवं पत्नी के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आश्रित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

No comments