BEd Entrance Exam : बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म भरने की आज आखिरी तारीख : डॉ शैलेश
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म भरने की आज आखिरी तारीख : डॉ शैलेश
नवादा लाइव नेटवर्क।
बीएड सत्र 2022-24 के लिए सीईटी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2022 तक निर्धारित है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 17 मई 2022 तक तिथि निर्धारित थी। 18 मई से 21 मई तक विलंब शुल्क के साथ फार्म भरने की अधिसूचना जारी की गई थी। सीईटी बीएड और शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 18 मई तक लगभग 187759 आवेदन भरा गया है।
उपरोक्त जानकारी एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट पटना बिहार के महासचिव डॉ शैलेश मीडिया ने दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं अवसर का लाभ उठाएं और अध्यापक प्रशिक्षण की शिक्षा ग्रहण कर कुशल शिक्षक बनकर राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 23 जून है। राज्यभर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इस अवसर पर मॉडर्न शैक्षिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार एवं अध्यापक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक एवं प्राध्यापिका आदि मौजूद थे।
No comments