Nawada News : अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए समय से पहले ही नामांकन का काम हो गया पूरा, विभिन्न पदों के लिए 34 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा
अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए समय से पहले ही नामांकन का काम हो गया पूरा, विभिन्न पदों के लिए 34 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिला अधिवक्ता संध चुनाव के लिए विभिन्न पदा के इच्छ़ुक 34 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा। शुक्रवार तक विभिन्न पदों के लिये कुल 34 अधिवक्ताओं ने नामांकनपत्र दाखिल किया।
जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता गौरी शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र क्रय करने की तिथि 05 से 08 मई तक निर्धारित थी। इस अवधि में कुल 34 अधिवक्ताओं ने नामांकन के लिए आवश्यक प्रपत्र क्रय किया था। सभी ने अपने-अपने पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसलिए अब और नामांकन दाखिल होने की संभावना समाप्त हो गई है।
वैसे, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 मई तक निर्धारित है। संघ के अध्यक्ष पद के लिए 5, उपाध्यक्ष पद के लिए 4, महासचिव पद के लिए 8, संयुक्त सचिव पद के लिए 5, सहायक सचिव पद के लिए 3, कार्यकारणी सदस्य पद के लिये 7 एवं कोषध्यक्ष व अंकेक्षक पद के लिये एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है। मतदान की तिथि 18 जून निर्धारित है।
उम्मीदवार पद
अध्यक्ष-01
उपाध्यक्ष-03
महासचिव-01
संयुक्त सचिव-03
अंकेक्षक-01
कोषाध्यक्ष-01
कार्यकारिणी सदस्य-07
तय चुनावी कार्यक्रम
नामांकन पत्रों की बिक्री : 5.5.2022 से 8.5.2022
नामांकन की तिथि : 9.5.2022 से 16.5.2022
नामांकन की जांच : 17.5.2022 से 18.5.2022
नामांकन वापसी : 19.5.2022 से 20.5.2022
उम्मीदवारों के नाम का प्रकाशन : 22.5.2022
मतदान की तिथि : 18.6.2022
मतगणना की तिथि : 19.6.2022
No comments