Header Ads

Breaking News

Nawada News : समर कैंप में बच्चों ने देखा जादू, अंधविश्वास से लड़ने का लिया संकल्प


 समर कैंप में बच्चों ने देखा जादू, अंधविश्वास से लड़ने का लिया संकल्प

नवादा लाइव नेटवर्क।

पिछले 13 दिनों से सदर प्रखंड के डीला इंग्लिश मध्य विद्यालय में चल रहे समर कैंप में शनिवार को बच्चों ने अन्धविश्वास से लड़ने का संकल्प लिया और जादू टोना के पीछे के रहस्यों को जानने की कोशिश की। जिले के चर्चित जादूगर मनोज कुमार ने कई हैरतअंगेज जादू दिखाकर बच्चों को अचंभित कर दिया। इसके पहले नियमित रूप से संचालित योग शिविर में कुछ कठिन आसन सिखाये गए। 

  विधायक विभा देवी ने जादू कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया और परिवार के बच्चों के साथ जादू के कारनामे देखे। समर कैंप के व्यवस्थापक शम्भु विश्वकर्मा ने बताया कि अबतक कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। खेल, पेंटिंग, रंगोली, चित्रकारी, गीत-संगीत और पठनपाठन जैसी रचनात्मक गतिविधियां चलाई जा चुकी है। 31 मई को भव्य समारोह में समापन किया जायगा। कार्यक्रम में विधायक विभा देवी और एमएलसी अशोक कुमार शामिल होंगे। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जायगा और कैंप में सहयोग देने वाले लोगों को सम्मानित किया जायगा। 

 


कैंप में योग गुरु ई. शिवनारायण प्रसाद, अवधेश कुमार, डॉ राजीव रंजन कुमार, अबोधचंद्र महतो, अवधेश कुमार, नंदकिशोर बाजपेयी, अनिल प्रसाद सिंह, अमित सरकार, लालकेश्वर राय, पंकज यादव, दयाल यादव, दशरथ प्रसाद आदि शामिल थे। श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा समर कैंप संचालित किया जा रहा है। 




No comments