Header Ads

Breaking News

Nawada News : बूथ लेवल तक पार्टी को ले जाएंगे चिराग के योद्धा, नवादा में हुई बैठक में लिया गया संकल्प

बूथ लेवल तक पार्टी को ले जाएंगे चिराग के योद्धा, नवादा में हुई बैठक में लिया गया संकल्प  

नवादा लाइव नेटवर्क।

लोजपा रामविलास नवादा ज़िला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। ज़िला प्रभारी ई. रमेश के निर्देश पर संगठन के विस्तार को लेकर हुई की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष मनोज सिंह ने की।

बैठक में ज़िला के सभी पदाधिकारी, प्रखंडध्यक्षगण, ज़िला व प्रदेश के पदाधिकारियों सहीत सभी मोर्चा व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, कार्यकारिणी के सदस्यों मौजूद रहे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धिरेंद्र कुमार मुन्ना भी बैठक में शामिल थे। सभ नेता व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाने का संकल्प लिया। आगामी 30-5-2023 तक संभी पंचात अध्यक्षों की सूची बनाकर तैयार कर लिया जायेगा।

बैठक के सफल आयोजन में ज़िलाध्यक्ष के साथ ही  युवा ज़िलाध्यक्ष, दलित प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष, श्रमिक ज़िलाध्यक्ष, पंचायती राज प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष समेत  विष्णुदेव पासवान, राजकुमार पासवान, अयोध्या पासवान, कमलेश पासवान, इशरत परवीण और सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे।


No comments