Header Ads

Breaking News

Nawada News : सीआइएसफ का जवान गिरफ्तार, पहली पत्नी के रहते रचाई थी दूसरी शादी

सीआइएसफ का जवान गिरफ्तार, पहली पत्नी के रहते रचाई थी दूसरी शादी

नवादा लाइव नेटवर्क। 


पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने के मामले में सीआइएसएफ के जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी पहली पत्नी की शिकायत के आधार पर की गई। दूसरा ब्याह रचाने के बाद मारपीट कर घर से निकाले जाने से आहत पहली पत्नी ने महिला थाना नवादा में पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बुधवार को नवादा कोर्ट जाने के दौरान रास्ते से पुलिस ने जवान को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार जवान नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के वैरियाटांड गांव निवासी बालचंद्र प्रसाद का पुत्र रामचंद्र कुमार बताया गया है। 


बताया गया कि रामचंद्र की शादी धनियावां गांव की ममता कुमारी के साथ 2007 में हुई थी। 10 साल बाद 2017 में रामचंद्र को सीआइएसएफ की नौकरी मिल गई। नौकरी मिलने के बाद से उसने पत्नी से दूरी बनाना शुरू कर दिया। उस वक्त तक पत्नी मायके धनियावां में पिता के पास रहती थी। 2020 में पिता ने उसे ससुराल वैरियाटांड़ पहुंचा दिया था। जहां से उसे मारपीट कर निकाल दिया गया। और पति ने दूसरी शादी कर ली। मामले को सुलझाने के लिए पंचायत भी बैठी। लेकिन, इसका फायदा नहीं हुआ। अंतत: ममता ने 6 सितंबर 21 को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। करीब 9 माह बाद पति की गिरफ्तारी हुई है। आरोपित जवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

No comments