Header Ads

Breaking News

Crime News :नवादा में दिनदहाड़े बाइक की डिक्की तोड़ 2.30 लाख रुपये उड़ाया

  


नवादा में दिनदहाड़े बाइक की डिक्की तोड़ 2.30 लाख रुपये उड़ाया

 सारी वारदात सीसीटीवी में कैद , जांच में जुटी पुलिस

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा नगर के संकट मोचन मंदिर के आगे अंजलि मार्ट के निकट शनिवार को बाइक की डिक्की तोड़ बदमाशों ने 2लाख 30 हजार रुपये उड़ा लिया।

 पीड़ित बुंदेलखंड मोहल्ला निवासी  संजीव सिंह नवादा एसबीआई मेन ब्रांच से रुपये की निकासी कर डिक्की में रखकर अपने दोस्त विनय यादव के पास मिलने के लिए पेट्रोल पंप के पास गए थे। 

 


वे दोस्त के ट्रैक्टर शोरूम के बाहर   बाइक को लगाकर मिलने चले गए। कुछ देर बाद ही जब बाहर निकले  तो टूटी डिक्की देख भौचक्के राह गए।

पास जाकर देखा तो डिक्की में रखा रूपये गायब था। रुपये गायब उनके होश उड़ गए। तत्काल नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में वारदात की कुछ तस्वीरें कैद हुई है, उसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।

नवादा शहर में इस प्रकार की घटना आम है। कोढ़ा गिरोह द्वारा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इन घटनाओं को रोकने में पुलिस विफल रही है।



No comments