Header Ads

Breaking News

Good News : नवादा के अमन राज को आईआईटी में मिली सफलता, मां-पिता खुश

 


नवादा के अमन राज को आईआईटी में मिली सफलता, मां-पिता खुश 

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के नरहट प्रखंड के बेरौटा गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र अमन राज ने आईआईटी को क्रैक कर मां-पिता और घर-परिवार का नाम रोशन किया है। 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामनेशन 2022 में 99.75 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इस सफलता से अमन राज के स्वजनों एवं गांव में खुशी का माहौल है। पिता संजय सिंह एवं माता कुसुम देवी ने बताया कि अमन पढ़ने में बचपन से ही तेज है। उसको सादगी पसंद है। 

अमन वेस्ट बंगाल जेईई एक्जाम में भी 526 रैंक लाकर सफलता हासिल कर चुका है। पिता कहते हैं कि अमन हमेशा ऊंचा मुकाम पाने के लिए प्रयासरत रहा। उच्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए एनटीए का ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम दिया जिसमें सफलता।मिली। एनटीए मेंस में 99.75 प्रतिशत अंक लाकर अमन काफी खुश हैं। यह श्रेय अपने माता-पिता के भरोसे को दिया है। 

अमन के इस उपलब्धि पर पूर्व उपमुखिया वीरेंद्र सिंह, कृष्णकांत सिंह, शिक्षक दीपक कुमार, किसु, किटू ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

बता दें कि अमन मध्यमवर्गीय किसान परिवार से आते हैं। पिता खेतबारी करते हैं, मां गृहिणी हैं।

 





No comments