Header Ads

Breaking News

Nawada News : कांवरियों की सेवा में नवादा-जमुई पथ पर पकरीबरावां में खुला शिविर

 


कांवरियों के लिए नवादा-जमुई पथ पर पकरीबरावां में खुला सेवा शिविर, खपुरा मोड़ पर की गई है व्यवस्था

नवादा लाइव नेटवर्क।

श्रावणी मेला शुरू होते ही नवादा जिले के पकरीबरावां में कांवरियों की सेवा में बाबा भोले के भक्त और समाजसेवी जुट गए हैं। समाजसेवी सह जिला पार्षद बच्चन देवी के प्रतिनिधि पंकज सिंह ने खपुरा मोड़ स्थित अपने आवास पर कांवरियों के सेवार्थ शिविर की व्यवस्था की है। बुधवार को जिला पार्षद बच्चन देवी ने इसका उद्घाटन किया।

श्री सिंह ने बताया कि यहां कांवरियों के लिए रहने एवं खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। कांवरिया यहां आराम से भोजन के साथ विश्राम कर सकते है। इसके अलावा मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। शीतल पेय से लेकर गर्म पानी तक की सुविधा है। 

इस तरह की व्यवस्था के लिए लोगों ने व्यवस्थापक को साधुवाद दिया है।

उद्घाटन के इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार, अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष शिशुपाल, प्रमुख प्रतिनिधि बिनोद साव, उप प्रमुख धर्मराज सिंह सहित के अन्य लोग मौजूद थे।

शिविर का उद्घाटन होने के साथ ही नवादा-जमुई पथ से सुल्तानगंज जाने और देवघर से लौटने वाले शिवभक्त कांवरियों का ठहराव शुरू हो गया है।







No comments