Nawada News : 5वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किए गए समाजसेवी मोहन सिंह, एमएलसी और पूर्व विधायक सहित कई ने दी श्रद्धांजलि
5वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किए गए समाजसेवी मोहन सिंह, एमएलसी और पूर्व विधायक सहित कई ने दी श्रद्धांजलि
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के जाने माने समाजसेवी और भाजपा नेता रहे स्व मोहन सिंह को 5वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। उनके पैतृक गांव नरहट में इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जनता दल यू के विधान पार्षद नीरज कुमार, भाजपा के कदावर नेता सह हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि सहित तमाम लोगों ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। और उन्हें नेक दिल और कर्मठ इंसान बताया।
मुख्य अतिथि एमएलसी नीरज कुमार ने कहा की मोहन बाबू से 2000 के दशक में मुलाकात हुई थी। आवाज कड़क थी, लेकिन दिल के मुलायम थे। हमेशा सच के साथ रहे। उनकी याद हमेशा दिल में बसी होती है।
पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि मोहन बाबू हमारे अभिभावक थे। उनका प्यार, सहयोग और समर्थन हमेशा मिलता रहा। आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा नेक काम के लिए प्रेरित करती रहती है।
मौके पर जदयू प्रदेश सचिव मुकेश विद्यार्थी, कांग्रेस नेता सह हिसुआ के पूर्व जिला पार्षद सदस्य जितेंद्र कुमार जीतू , हिसुआ पश्चिमी जिला पार्षद रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह, राजद के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह , नरहट पंचायत मुखिया एहतशाम कैसर उर्फ गुड्डू , नरहट सरपंच विजय सिंह , नरहट प्रमुख प्रतिनिधि अनिल राम , नेता मंजूर आलम , स्व. मोहन सिंह के पुत्र अरुण कुमार पैक्स अध्यक्ष नरहट , श्रवण कुमार तनिक , सुदर्शन कुमार मणिक , भाई सुधीर कुमार , किशोरी सिंह , भतीजा रविन्द्र सिंह , गोपाल जी , लाल जी सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments