Header Ads

Breaking News

Breaking News : कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, झाड़ी में मिला शव, भाई_भाभी गिरफ्तार, नवादा की घटना

  


कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, झाड़ी में मिला शव, भाई_भाभी गिरफ्तार, नवादा की घटना

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के नारदीगंज थाना इलाके से बड़ी खबर आ रही है। जहां के मधुवन गांव के झाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया गया है। कुल्हाड़ी से काटकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। इस मामले में मृतक सनोज मांझी के फुफेरे भाई सुनील मांझी और उसकी पत्नी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। 

मृतक सनोज नारदीगंज थाना क्षेत्र के विजय नगर का निवासी बताया गया है। हिरासत में लिया गया दंपती नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के सतौआ बेलदारी गांव का निवासी बताया गए हैं।

बताया जाता है कि मृतक सनोज और आरोपित सुनील आपस में ममेरा_फुफेरा भाई है। दोनों हरियाणा में एक साथ ईंट भट्ठा पर काम करते थे। कुछ माह पूर्व ही दोनों लौटे थे।

 रविवार की शाम को शराब पीने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया। शव को मधुवन गांव के झाड़ी में फेंक दिया गया। सूचना के बाद पुलिस ने सोमवार की सुबह शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

घटना के पीछे का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस जब आरोपित सुनील से पूछ ताछ करेगी तो सच सामने आएगा। हालांकि, सुनील का कहना है कि उसने हत्या नहीं किया। सनोज ने खुद आत्महत्या की है।






No comments