Good News : रोजगार का पिटारा लेकर नवादा आ रही गुजरात की कंपनी, 180 पदों पर होगी बहाली, 17 को आईटीआई में शिविर
रोजगार का पिटारा लेकर नवादा आ रही गुजरात की कंपनी, 180 पदों पर होगी बहाली, 17 को आईटीआई में शिविर
नवादा लाइव नेटवर्क।
श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा 17 सितंबर को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
इस कैम्प में मिण्डा ग्रुप, गुजरात (अहमदाबाद) की कंपनी भाग लेगी। 180 ऑपरेटरों एवं हेल्पर, रिक्त पद के लिए योग्यता 12वीं पास, आई0टी0आई0 (ट्रेडस-फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, कोपा इत्यादि) एवं पाॅलिटेक्निक के लिए मानदेय 14500 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0, की सुविधा उपलब्ध है। उम्र 18-28 वर्ष निर्धारित है। जाॅब लोकेशन, गुजरात (अहमदाबाद) होगा।
12वीं पास, आई0टी0आई0 (ट्रेडस-फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, कोपा इत्यादि) के लिए पुरुष और महिलाएं आवेदन दे सकती है एवं पाॅलिटेक्निक के लिए सिर्फ पुरुष ही आवेदन दे सकते हैं।
इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ 17 सितंबर को आईटीआई कैंपस में आयोजित शिविर में शामिल हो सकते हैं।
शिविर में कोविड गाइडलाइन के अनुसार फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
रोजगार कैंप 17 सितंबर 2022 , समय सुबह 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही रोजगार कैंप में भाग ले सकेंगे।
जो आवेदक निबंधित नहीं है वे एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा। उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने दी है।
No comments