Nawada News : आंबेडकर छात्रावास के छात्रों के बीच बांटी गई प्रतियोगी पुस्तकें
आंबेडकर छात्रावास के छात्रों के बीच बांटी गई प्रतियोगी पुस्तकें
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा नगर के आंबेडकर छत्रावास में रविवार को भारत एकता मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के बीच प्रतियोगी पुस्तकों का वितरण किया गया। अध्यक्षता योगेंद्र कुमार और मंच का संचालन मिशन के बिहार संयोजक निशांत चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर राजेश्वर कुमार ने 50 प्रतियोगी छात्रों को पुस्तक भेंट किया।
श्रीराजेश ने अपने संबोधन में छात्रों को कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। साथ ही छात्रावास के कुल पंद्रह सफल बिहार पुलिस अभ्यार्थियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
मौके पर छात्रनायक अतुल चौधरी, नूतन कुमार, कुंदन कुमार आदि लोग मौजूद थे। इधर वारिसलीगंज प्रखंड के मसानखमा में निःशुलक पाठशाला के बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। मौके पर वारिसलीगंज के आंबेडकर हॉस्टल के छात्रनायक प्रेमरंजन कुमार, राजीव कुमार, पप्पू कुमार मौजूद थे।
No comments