Header Ads

Breaking News

Sports News : जिला क्रिकेट संघ नवादा के अध्यक्ष बने राजेश मुरारी, मनीष आनंद फिर से बने सचिव, यशवंत बन गए उपाध्यक्ष

 


जिला क्रिकेट संघ नवादा के अध्यक्ष बने राजेश मुरारी, मनीष आनंद फिर से बने सचिव, यशवंत बन गए उपाध्यक्ष

नवादा लाइव नेटवर्क

 जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा की वार्षिक आम सभा 2022 का आयोजन शनिवार को हुआ। इस दौरान संघ की नई कार्यकारिणी कांगठा भी किया गया। 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक अजय कुमार एवं चुनाव पदाधिकारी राकेश कुमार की देखरेख में नवादा के पूजा वेडिंग विला में चुनावी बैठक हुई। विभिन्न पदों के लिए कुल 7 नामांकन दाखिल हुए। जिसमें अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष एवम क्लब प्रतिनिधि के लिए 1_1, जबकि संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के लिए दो-दो नामांकन प्राप्त हुए। बाद में संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के 1_1 उम्मीदवारों ने नामांकन को वापस लिया। इस प्रकार सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। 

जिसके उपरांत चुनाव पर्यवेक्षक एवं चुनाव अधिकारी ने संयुक्त रूप से निर्वाचन की घोषणा की। 

जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा की नई टीम में अध्यक्ष राजेश कुमार(मुरारी), उपाध्यक्ष यशवंत कुमार सिन्हा, सचिव मनीष कुमार(मनीष आनंद), संयुक्त सचिव सुरेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, पूर्ण सदस्य प्रतिनिधि अरुण कुमार एवं मनोनीत सदस्यों में पुरुष खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व के रूप में श्याम देव कुमार एवं महिला खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व के रूप में वीणा सिंह को मनोनीत किया गया।

 जबकि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन के रूप में मनीष कुमार गोविंद को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के पूर्व अध्यक्ष रोहित सिन्हा एवं  उपाध्यक्ष रंजीत पटेल जी को उनके पूर्व कार्यकाल को सराहा गया एवं पुष्प कुछ देकर का ससम्मान धन्यवाद ज्ञापन अर्पित किया गया। 

साथ ही सुपरवाइजरी कमिटी में रोहित सिन्हा व रंजीत पटेल को अपनी भूमिका का निर्वहन करने की जवाबदेही दी गई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी वोटर लिस्ट के आधार पर लोढ़ा समिति की सिफारिशों को मानते हुए नवादा का चुनाव संपन्न हुआ एवं अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों के निबंधन की तारीखों की भी घोषणा की गई।

 खिलाड़ियों / क्लबों का निबंधन 5 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक होगा।  आज के वार्षिक आम सभा की इस बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष किशोर कुमार रोहित, उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, आलोक मिश्रा, पहलाद कुमार, राकेश कुमार, आनंद मिश्रा, अमित कुमार नयन, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, लोकेश कुमार, श्याम देव कुमार, सुधीर कुमार, बब्लू वर्मा,  राजेश कुमार, विश्वजीत कुमार, जितेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार मौजूद रहे। 

 बता दें की नई कमेटी में सचिव मनीष आनंद फिर से अपने पद पर काबिज होने में सफल रहे। वहीं यशवंत सिन्हा कोषाध्यक्ष से उपाध्यक्ष बन गए। राजेश मुरारी पहली बार अध्यक्ष बने।





No comments