Dhanteras bajar @nawada : महिंद्रा ट्रैक्टर्स की नवादा में खूब हुई खरीदारी, धनतेरस का बाजार रहा गुलजार
महिंद्रा ट्रैक्टर्स की नवादा में खूब हुई खरीदारी, धनतेरस का बाजार रहा गुलजार
नवादा लाइव नेटवर्क।
धनतेरस के मौके पर नवादा का बाजार गुलजार रहा। महिंद्रा ट्रैक्टर के नवादा शोरूम श्यामली इंटरप्राइजेज में ट्रैक्टर खरीदारों की भीड़ लगी रही। खरीदार प्री बुकिंग करा रखे थे। समय पर सभी को डिलीवरी दी गई।
महिंद्रा ट्रैक्टर के असिस्टेंट मैनेजर चंद्रशेखर आजाद और संचालक पल्लव कुमार ने ग्राहकों को चाबी सौंपी।
मौके पर संचालक पल्लव कुमार ने कहा कि महिंद्रा ट्रैक्टर पर लोगों का काफी विश्वास है। यह भरोसे की गाड़ी है। सभी गाड़ियों से तेल की कम खपत के साथ ही खेतों की जोताई ऑटो ढुलाई में और वाहनों से कहीं ज्यादा दमदार है।
यह अपनी विश्वसनीयता पर खरा उतरता है। ग्राहकों को जरूरतों के मुताबिक प्रत्येक साल एक से एक मॉडल लांच करता है।
ग्राहकों को महिंद्रा ट्रैक्टर की खरीद पर कई प्रकार की सुविधाएं भी मिलती है।
इस मौके पर श्यामली इंटरप्राइजेज।के सर्च मैनेजर धर्मेंद्र कुमार और कई कर्मी और सैकड़ों किसान मौजूद थे।
बता दें कि पूजा के मौके पर दशहरा से ही कई प्रकार के ऑफर भी खरीदारों के लिए दिए गए थे। समय पर ट्रैक्टर पाकर संबंधित किसान काफी खुश दिखे।
No comments