Nawada News : ज्ञान भारती के नन्हें बच्चों की रंगोली देख हर्षित हुए शिक्षक व अभिभावक, उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मिला मेडल
ज्ञान भारती के नन्हें बच्चों की रंगोली देख हर्षित हुए शिक्षक व अभिभावक, उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मिला मेडल
नवादा लाइव नेटवर्क।
ज्ञान भारती किड्स स्कूल, नवीन नगर, नवादा के नन्हें कलाकारों की आकर्षक रंगोली देख शिक्षक और अभिभावक का दिल हर्षित हो गया। शनिवार को स्कूल परिसर में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
रंगोली के अलावा विभिन्न प्रकार के रंग_बिरंगी कागजों से बनाई गई आकृतियां भी सबको खूब भाया।
नर्सरी के बच्चों आर्या शुभंकर सिंह, दैविक शंकर, युग भादानी, विरांश जैन आदि बच्चों की कलाकृतियों की जमकर प्रशंसा हुई।
बता दें कि ज्ञान भारती किड्स स्कूल में बच्चों को हर प्रकार की सुविधाएं दी जाती है। खेल_खेल में पढ़ाई और बच्चों का मानसिक_बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
विद्यालय प्राचार्य श्रीराम सिंह ने रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों के प्रदर्शन की मुक्तकंठ प्रशंसा की। मौके पर शिक्षिका नेहा परवीन ने बच्चों की तारीफ के पुल बांधे। कहा की उम्मीद से कहीं बेहतर बच्चों ने किया है।
इस मौके पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
No comments