Crime News : नवादा में जदयू नेता पर लगा गोलीबारी का आरोप, परिजन सहित हुए एफआईआर में नामजद
नवादा में जदयू नेता पर लगा गोलीबारी का आरोप, परिजन सहित हुए एफआईआर में नामजद
भूमि विवाद को लेकर हुई घटना, हथियार लहराते वीडियो वायरल
नगर के बड़ी दरगाह की घटना, दर्ज हुई प्राथमिकी, गिरफ्तारी नहीं
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा नगर के बड़ी दरगाह मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर बुधवार की देर रात दो घरों को निशाना बनाकर जमकर गोलीबारी की गई। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा_तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। घटनास्थल से कई खोखा बरामद हुआ है।
देखें वीडियो, सुनें पीड़ितों की बात_
पीड़िता बड़ी दरगाह निवासी संजु खातून पति मो नसीम और सरबरी खातून पति मो इदरीश द्वारा घटना की लिखित शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई गई है।
इस मामले में पीड़ित पक्षों द्वारा बड़ी दरगाह निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पार्षद अनवर भट्ट और उनके पुत्र मोसीम भट्ट, परवेज भट्ट , मो कौरी मियां के पुत्र मो झुन्नू, मोसीम भट्ट के पुत्र मो राहुल , मो सोहराब के पुत्र मो रिंकू, मो मोसिम भट्ट के पुत्र मो साहिल, डॉ कलीम उद्दीन के पुत्र मो इश्तियाक उर्फ राजा और मो विक्की को आरोपित किया गया है।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें हथियार के साथ कुछ लोग दिख रहे हैं।
बताया गया कि एक माह पूर्व भूमि विवाद में गोलीबारी मामले में बड़ी दरगाह निवासी मोसिम भट्ट के पुत्र शहनवाज उर्फ गुनगुन को शहर के गया रोड से पुलिस ने हथियार और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसका कांड संख्या 1149/22 है.
वहीं ताजा घटना से मोहल्ले में भय और दहशत कायम हो गया है। किसी की गिरफ्तारी नहींहुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments