Header Ads

Breaking News

Nawada News : 135 पुलिसकर्मियों को किया गया इधर से उधर, एसपी डॉ गौरव मंगला का आदेश जारी



135 पुलिसकर्मियों को किया गया इधर से उधर, एसपी डॉ गौरव मंगला का आदेश जारी

नवादा लाइव नेटवर्क।

जिले के 135 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया गया है। तबादले के जद में आए सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित थे। 

एसपी डॉ गौरव मंगला द्वारा तबादला आदेश जारी किया गया है। चालक, थाना मैनेजर, कार्यपालक सहायक, थाना लेखक आदि तबादले की जद में आए हैं।

एसपी डॉ गौरव मंगला
एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 80 चालक को विभिन्न थाना और ओपी में भेजा गया है। इसी प्रकार 13 थाना मैनेजर, 17 सीसीटीएनएस ऑपरेटर, 8 थाना लेखक और 18 कार्यपालक सहायकों को विभिन्न थाना और ओपी में स्थानांतरित किया गया है। 

बता दें की इसके पूर्व 99 जमादार और दारोगा का भी एक साथ स्थानांतरण किया गया था। पुलिसिंग सिस्टम को दुरुस्त करने की कवायद के तहत ऐसा कदम एसपी द्वारा उठाया जा रहा है। 11 नवंबर की तिथि में तबादला आदेश जारी किया गया है।





No comments