Header Ads

Breaking News

Nawada News : अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार, नारदीगंज में हुई कार्रवाई



अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार, नारदीगंज में हुई कार्रवाई

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले में अवैध बालू खनन व परिवहन पर रोक लगाने के लिए बुधवार को शहर के नदी घाटों पर विशेष अभियान चलाया गया। जिला खनन विभाग के निरीक्षक रुकैया खातून और अपूर्व सिंह, विशेष अभियान प्रभारी एसआइ कपिंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नारदीगंज थाना क्षेत्र के पंचाने नदी से अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त किया। 

छापामारी दल को देख सभी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। जब्त वाहनों को नारदीगंज थाना परिसर में रखा गया है। खनन निरीक्षक रुकैया खातून द्वारा नारदीगंज थाना में अज्ञात बालू धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

पुलिस वाहन मालिक और चालक का पता लगा रही है। विशेष अभियान प्रभारी एसआइ कपिंद्र सिंह ने कहा कि जिले के नदी घाटों से अवैध बालू खनन व परिवहन प्रतिबंधित है। इसका उल्लंघन करते पकड़े जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विशेष अभियान के तहत लगातार अवैध बालू खनन व परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। फिर भी धंधेबाजों पर असर नहीं हो रहा है। 

No comments