Education News : डी फार्मा कोर्स का निबंधन 27 जनवरी तक, गुरु बिंदा कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस प्रबंधन का छात्रों को ससमय फॉर्म भरने का निर्देश
डी फार्मा कोर्स का निबंधन 27 जनवरी तक, गुरु बिंदा कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस प्रबंधन का छात्रों को ससमय फॉर्म भरने का निर्देश
नवादा लाइव नेटवर्क।
गुरु बिंदा कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस, अशोक नगर नवादा में कोर्स डी फॉर्म एवं बी फार्म का संचालन होता आ रहा है। नवादा जिले के छात्र-छात्राओं के लिए सौभाग्य एवं सुनहरा मौका है कि कोर्स डी फॉर्म सत्र 20-22 के लिए 27 जनवरी तक भर सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक, डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति, डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ बिहार सरकार के पत्रांक - 222 दिनांक - 16/01/23 के आलोक में डी फार्म कोर्स हेतु निबंधन ( Registration ) का अंतिम तिथि 27/01/23 निर्धारित की गई है।
कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं को समय फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया है। यह छात्रों के लिए सुनहरा एवं अंतिम अवसर है।
ध्यातव्य है कि डी फार्मा और बी फार्म कोर्स के उपरांत मेडिकल शॉप, सरकारी एवं गैर सरकारी फार्मासिस्ट, मेडिकल चेन कंपनी इत्यादि में नौकरी प्राप्त कर अच्छी वेतन पा कर अपने जीवन को साकार करने का सुनहरा मौका प्रदान करता है।
उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य भोला भूषण शर्मा व व्याख्याता सचिन कुमार ने दी है। विशेष जानकारी के लिए महाविद्यालय कार्यालय अथवा 6287374477 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments