Nawada News : रोह प्रखंड को नवादा अनुमंडल में किया जाएगा शामिल, विधायक की मांग पर सीएम ने डीएम से मांगा प्रस्ताव
रोह प्रखंड को नवादा अनुमंडल में किया जाएगा शामिल, विधायक की मांग पर सीएम ने डीएम से मांगा प्रस्ताव
नवादा लाइव नेटवर्क।
रोह प्रखंड को नवादा अनुमंडल में शामिल करने के लिए जिला पदाधिकारी नवादा को अविलंब कागजी प्रक्रिया पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा निर्देशित किया गया है। गोविंदपुर एमएलए मो. कामरान की मांग पर सीएम ने डीएम को प्रस्ताव भेजने को कहा।
समाधान यात्रा पर रविवार को नवादा पहुंचे सीएम को विधायक ने ककोलत जल प्रपात के सौंदर्यीकरण की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि अप्रैल में यह काम शुरू हो जाएगा। ककोलत कोरिडोर को अप्रैल से विकसित किया जाएगा।
सकरी नदी पर गोविंदपुर के पास पुल निर्माण की मांग पर मुख्यमंत्री ने मार्च में कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव को निर्देशित किया गया।
रोह से कौआकोल के बीच में बिजली की समस्या को देखते हुए पावर ग्रिड बनाने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के सीएमडी संजीव हंस को निर्देशित किया गया है।
कौआकोल प्रखंड स्थित चमैनिया दाह में डैम निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने मंत्री संजय झा को अभिलंब इस कार्य के लिए प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कहा है।
इधर, सीएम ने मीडिया से बातचीत में नवादा में गंगा जल आपूर्ति योजना से जुड़े सवाल पर कहा कि इसी साल काम पूरा होगा और लोगों को पानी मिलने लगेगा।
No comments