Header Ads

Breaking News

Nawada News : राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति परीक्षा को ले डीएम_एसपी का ज्वाइंट ऑर्डर जारी, बनाए गए हैं चार केंद्र


राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति परीक्षा को ले डीएम_एसपी का ज्वाइंट ऑर्डर जारी, बनाए गए हैं चार केंद्र

नवादा लाइव नेटवर्क।

रविवार 22 जनवरी 2023 को आयोजित राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा एकेडेमिक ईयर 2022-23 (प्रोजेक्ट ईयर 2023-24) को लेकर श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, नवादा एवं अंब्रिश राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में मानसिक योग्यता परीक्षा 10ः30 बजे से 12ः00 बजे तक एवं द्वितीय पाली में शैक्षिक योग्यता परीक्षा 01ः00 बजे से 02ः30 बजे तक होगी। दोनों पालियों में निःशक्त जनों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (केवल दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए) समय दिया जायेगा। 

परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु विभिन्न आदेश दिये गए हैं। परीक्षा कुल चार केन्द्रों (गाॅधी इंटर स्कूल नवादा, कन्या इंटर स्कूल नवादा, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा एवं कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा पर होगी। 

परीक्षा केन्द्र पर सशस्त्र/लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही गश्तीदल में सशस्त्र व लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उड़नदस्ता दल में सशस्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर ही अंदर जाने देंगे। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारी एवं कर्मचारी के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेष निषेध रहेगा। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का चीट-पुर्जा, इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, गेस, गाईड, पुस्तक आदि सामग्री परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं ले जायेंगे। इसके लिए दंडाधिकारी ठीक प्रकार से फ्रिक्सिंग कार्य परीक्षा के पूर्व करना सुनिश्चित करेंगे। 

    राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृति योजना परीक्षा एकेडेमिक ईयर 2022-23 (प्रोजेक्ट ईयर 2023-24) में कदाचार के विरूद्ध छः महीने का कारावास या दो हजार रूपये तक का जुर्माना देना होगा। इसके लिए एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती को प्राधिकृत किया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को उनके विभिन्न दायित्वों को सौंपा गया है। परीक्षा में कार्बन युक्त ओएमआर उत्तर काॅपी उपलब्ध कराया जायेगा। परीक्षा में कोविड-19 से संबंधित सभी निर्देशों का अनुपालन कराना अनिवार्य है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत् दिनांक 22.01.2023 को निषेधाज्ञा आदेश जारी रहेगा। सभी पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि 22 जनवरी को 08ः00 बजे सुबह में अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। 

     परीक्षावधि में अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखेंगे। पूरे परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा एवं अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) नवादा वरीय प्रभार में रहेंगे। 




No comments