Nawada News : कादिरगंज बाजार में कपड़ा दुकान में शॉट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान, दमकल से पाया गया काबू
कादिरगंज बाजार में कपड़ा दुकान में शॉट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान, दमकल से पाया गया काबू
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के कादिरगंज बाजार स्थित ज्योति वस्त्रालय में सोमवार की देर शाम आग लग गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। शॉट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। घटना में लाखों रुपए की संपति जल गई।
कादिरगंज बाजार स्थित ज्योति वस्त्रालय में आग लगी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा दुकान को अपने आगोश में ले लिया। दुकान संचालक सुरेंद्र केसरी अपनी जान बचाकर बाहर निकले। आस-पास के लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।
सूचना के बाद अग्निशमन पदाधिकारी नवादा सोम बहादुर तमांग दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। आपातकालीन पुलिस सेवा वाहन 112 के पदाधिकारी व पुलिस कर्मी भी पहुंचे।
अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि अगर समय पर नहीं पहुंचते तो आस-पास के दुकानों में भी आग लग सकती थी। दुकान संचालक ने बताया कि इस घटना क्रम में दो लाख की संपति का नुकसान हुआ है। घटना से संचालक के चेहरे पर मायूसी छा गई।
No comments