Header Ads

Breaking News

Nawada News : लॉटरी के जरिए आंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय नवादा में नामांकन के लिए बच्चों का हुआ चयन


लॉटरी के जरिए आंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय नवादा में नामांकन के लिए बच्चों का हुआ चयन

नवादा लाइव नेटवर्क। 

डीआरडी सभागार नवादा में शनिवार 11 मार्च को डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा की उपस्थिति में आंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय नवादा में वर्ग 1 में नामांकन के लिए लॉटरी के जरिए बच्चों का चयन किया गया।

 डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि आंबेडकर आवासीय विद्यालय में वर्ग 1 में नामांकन के लिए 40 सीटें है। इसके विरुद्ध 255 आवेदन प्राप्त हुआ था। 

40 सीटों में 26 सीटें मुसहर जाति एवं अन्य एससी_एसटी के लिए 14 सीटें आरक्षित थी। 

सभी बच्चों के अभिभावकों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई। अभिभावकों द्वारा ही सार्वजनिक रूप से लॉटरी निकाली गई और नामांकन के लिए बच्चों का चयन किया गया। 

इस बाबत जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इसके पूर्व पहले आओ पहले पाओ के तहत बच्चों का नामांकन होता था। लेकिन इस साल से सरकार के द्वारा लॉटरी सिस्टम से बच्चों का नामांकन कराने का निर्देश दिया गया था।

उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर लॉटरी के समाप्त होने तक मॉनिटरिंग करते रहे। चयन उपरांत लॉटरी के जरिए ही प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गई। 

 लॉटरी के माध्यम से नामांकन परिणाम के उपरांत चयनित बच्चो के अभिभावकों में काफी खुशी देखी गई। नोटिस बोर्ड पर सभी चयनित बच्चों का सूची चिपका दी गई।


लॉटरी में इन बच्चों की किस्मत खुली

 डोली कुमारी पिता श्री पिंटू कुमार राम, रीना कुमारी पिता श्री रमेश मांझी, रोजी कुमारी पिता श्री मुकेश मांझी, चांदनी कुमारी पिता श्री राजा मांझी, जानती कुमारी पिता श्री जयप्रकाश मांझी, रचना भारती पिता श्री छोटू मांझी, रितु कुमारी पिता श्री मुन्ना मांझी, अंजनी कुमारी पिता श्री रामस्वरूप मांझी ,अंजली कुमारी पिता श्री संजय मांझी, पूजा कुमारी श्री बिगन मांझी, मोनाली कुमारी पिता श्री रंजीत मांझी, आरती कुमारी पिता श्री कार्तिक मांझी, आरती कुमारी पिता श्री सूरज देव मांझी, राखी कुमारी पिताश्री विजय मांझी, सुप्रिया कुमारी पिता श्री सिंटू मांझी, अंजली कुमारी श्री मिथुन मांझी

 सोहानी कुमारी पिता श्री उमेश मांझी, कोमल कुमारी पिता श्री गुड्डू भुईयां, पूनम कुमारी पिता श्री शंकर मांझी, सकीना कुमारी पिता श्री श्रवण मांझी, कोमल कुमारी पिता श्री जयराम कुमार भारती, अंजली कुमारी पिता श्री रितु मांझी, चांदनी कुमारी पिता श्री रामाधीन मांझी ,सलोनी कुमारी पिता श्री उपेंद्र मांझी, संध्या कुमारी पिता श्री झंडू मांझी, नीतू कुमारी पिता श्री सोखी मांझी,

प्रतिक्षा सूची :- 

पिंकी कुमारी पिता श्री उमेश मांझी, रजनी कुमारी पिता श्री अवधेश मांझी, कुमारी पिता श्री राजकुमार मांझी, पार्वती कुमारी पिता श्री कारु मांझी, सोनी कुमारी पिता श्री सर्जन मांझी

 नेहा कुमारी पिता श्री दिलीप राजवंशी, ज्योति कुमारी पिता श्री टिंकू रविदास, मुस्कान कुमारी पिता श्री नवलेश राजवंशी, दीपिका कुमारी पिता श्री देवेंद्र कुमार,सोहानी कुमारी पिताश्री ओली रविदास, संजना कुमारी पिता श्री सकलदेव चौधरी, अनुष्का कुमारी पिता श्री मुन्ना रविदास,अनुष्का कुमारी पिता श्री संदीप कुमार, सोहानी कुमारी पिता श्री सुनील चौधरी, रीता कुमारी पिता श्री राजकुमार चौधरी, सुरुचि कुमारी पिता श्री श्रवण राजवंशी, चांदनी कुमारी पिताश्री सुबोध कुमार, अनुष्का कुमारी पिता श्री अरविंद कुमार राजवंशी।







No comments