Header Ads

Breaking News

Nawada News : पैडवुमेन के सम्मान में शिक्षक अरविन्द द्वारा "कामाख्या कक्ष" भेंट



पैडवुमेन के सम्मान में शिक्षक अरविन्द द्वारा "कामाख्या कक्ष" भेंट

नवादा लाइव नेटवर्क।

"द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर" बैनर तले प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय,नवादा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर "मंजु कुमारी" पैडवुमेन के सम्मान में आदर्श मध्य विद्यालय जमुआवां के शिक्षक अरविन्द द्वारा "कामाख्या कक्ष" भेंट किया गया। इसके माध्यम से समाज की बेटियों के लिए निजता, अधिकार, सम्मान व सुरक्षा के संरक्षण के साथ-साथ नारी शक्ति को सशक्त करने का संदेश दिया गया।

 कामाख्या कक्ष का उद्घाटन उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा,  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स.शि.अभि.) श्रीमती प्रियंका कुमारी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन डॉ. राम कुमार प्रसाद, डीपीएम अमित कुमार, डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, स्टेट रीजनल को-ऑर्डिनेटर व्योमकेश मिश्रा, जिला को-ऑर्डिनेटर राकेश कुमार, डीसीएम गजेंद्र कुमार, प्रभारी प्राचार्य तरनीसेन महतो,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोझवां से सुलेखा सिन्हा, उमा कुमारी गुप्ता, अरविन्द कुमार "कामाख्या कक्ष के जनक" पैडवुमेन मंजु कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस मौके पर डीडीसी व सिविल सर्जन ने इस उपलब्धि को शानदार बताते हुए हरेक विद्यालय तक पहुंचाने की बात कही। वहीं अरविन्द कुमार को बिहार दिवस पर जिला में कामाख्या कक्ष का स्टॉल लगाने हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।

 मौके पर अरविन्द कुमार ने बताया कि कामाख्या कक्ष हेतु एक टीम का गठन किया जा रहा है जिसका नेतृत्व मंजु कुमारी, सुलेखा सिन्हा, उमा कुमारी गुप्ता के साथ-साथ प्रिया रानी, शिवानी कुमारी, साक्षी, सलोनी, श्वेता, सौम्या, प्रीति, गुलफिशां सहित दर्जन भर छात्राएं करेंगी। इस हेतु शून्य निवेश नवाचार के आधार पर प्रोजेक्ट भी लगभग पूर्णता की ओर है। 

कार्यक्रम में उपस्थित जयराम कुशवाहा, डॉ चंद्रमणी प्रसाद, डॉ मदन कुमार, संजय कुमार, ममता रानी, बबीता कुमारी, हेमंत कुमार, अनिल साहा, कुमारी नीलम प्रभा, उमेश चौधरी, अविनाश रंजन,रवि प्रकाश मालवीय, सदरे आलम, दिनेश पासवान सहित विद्यालय में उपस्थित लगभग 700 छात्राएं कार्यक्रम में शिरकत कीं। सभी ने समवेत स्वर में श्री अरविन्द कुमार की भूरी-भूरि प्रशंसा की।







No comments