Header Ads

Breaking News

Court News : राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को बैठकें जारी, न्यायिक पदाधिकारी के साथ बैठक में दिये गये निर्देश



राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु की जा रही बैठकें, न्यायिक पदाधिकारी के साथ बैठक में दिये गये निर्देश 

नवादा लाइव नेटवर्क।

 जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा बुधवार को कई बैठके की गई। सम्पन्न हुई बैठकों में 13 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर चर्चा किये जाने के साथ-साथ कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये। बैठक का आयोजन नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्रदत निर्देश के आलोक में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज पुरूषोत्तम मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।

प्राधिकार के सचिव ने नवादा न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक किया। बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने न्यायालय में लंबित वादों की सूची प्रस्तुत की गयी एवं उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि अन्य वादों को भी चिन्हित किया जा रहा है। ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किया जा सके। सभी न्यायालयों के द्वारा चिन्हित सुलह योग्य मुकदमों के पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है। 

आयोजित बैठक में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कुमारी सरोज कृति, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार, धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, विवेक विशाल, अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी दीपक कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी दिवाकर कुमार, कृति प्रसाद, अनुभव रंजन, रत्नेष कुमार द्विवेदी, अमृतांषा, निहारिका सिंह, रोहित अमृतांषा एवं खुषबू आनन्द उपस्थित थे। 

वहीं सचिव ने दूर संचार विभाग के सहायक अभियंता, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ भी बैठक की गई। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों द्वारा उनके विभाग से संबंधित लंबित वादों की सूची प्रस्तुत की गयी एवं उनके द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किया जायेगा। जबकि जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि शहर के प्रमुख स्थानों, समाहरणालय, संग्रहालय, बस स्टैण्ड, सर्किट हाउस एवं रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख स्थानों पर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु फलेक्सी लगवायें एवं जिला मुख्यालय एवं प्रखंडों में प्रचार वाहन से प्रचार प्रसार करवायें। 

प्राधिकर के सचिव ने मंगलवार को माप तौल विभाग के सहायक नियंत्रक एवं निरीक्षक के साथ बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित सहायक नियंत्रक एवं निरीक्षक माप एवं तौल को निर्देष दिया गया कि विभिन्न न्यायालयों में लंबित माप एवं तौल से संबंधित वादों तथा नये दर्ज वादों को जल्द से जल्द चिन्हित कर नोटिस निर्गत करें एवं निर्गत नोटिसों के तामिल पर भी ध्यान दें। बैठक में माप एवं तौल विभाग के सहायक नियंत्रक प्रभाकर भारती सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। 

नवादा कोर्ट से रविशंकर की रिपोर्ट।






No comments