Header Ads

Breaking News

Sports News : मॉडर्न कप क्रिकेट टूर्नामेंट : दूसरे सेमीफाइनल में आर्यन क्रिकेट क्लब मिर्जापुर को 34 रनों से शिकस्त देकर बुधौली क्रिकेट क्लब पहुंचा फाइनल में

  


मॉडर्न कप क्रिकेट टूर्नामेंट : दूसरे सेमीफाइनल में आर्यन क्रिकेट क्लब मिर्जापुर को 34 रनों से शिकस्त देकर बुधौली क्रिकेट क्लब पहुंचा फाइनल में

अपनी गेंदबाजी के तूफान से विपक्षियों को तहस-नहस करके बुधौली के किशन कन्हैया बने मैन ऑफ द मैच जीता ट्रॉफी एवं ₹1100 का नकद पुरस्कार

रविवार, 9 अप्रैल को रवि एलेवेन सोनसा और बुधौली क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा मॉडर्न कप का फाइनल

नवादा लाइव नेटवर्क।

मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर का क्रिकेट मैदान पर आज एक ऐसा शानदार एवं रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया जिसे क्रिकेट प्रेमी एवं सभी दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे। अवसर था मॉडर्न कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल के मुकाबले का जोकि आर्यन क्रिकेट क्लब मिर्जापुर एवं बुधौली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।


 समय से मुकाबला शुरू करते हुए टूर्नामेंट के मैच रेफरी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ खेल शिक्षक अलख देव प्रसाद ने टॉस का सिक्का उछाला, जिसे जीतकर आर्यन क्रिकेट क्लब मिर्जापुर ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बुधौली क्रिकेट क्लब के तरफ से शानदार बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत करते हुए जीतू ने 55 रन बनाए। दूसरे छोर से इनका साथ देते हुए शशि ने 19 रन, छोटू ने 12 रन, श्याम सुंदर और अश्विनी ने 11-11 रनों का योगदान दिया जिसके बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर बुधौली क्रिकेट क्लब ने 138 रन बनाए। आर्यन क्रिकेट क्लब मिर्जापुर के तरफ से कप्तान पिंटू यादव ने 4 विकेट और प्रिंस यादव ने 2 विकेट प्राप्त किए।


       139 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यन क्रिकेट क्लब, मिर्जापुर की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। उनके सलामी जोड़ी घन्नू और अविनाश ने 4 ओवर में ही 50 रनों की साझेदारी कर दी।   लेकिन बुधौली क्रिकेट क्लब की तरफ से शानदार एवं तूफानी गेंदबाजी करते हुए किशन कन्हैया ने एक के बाद एक धड़ाधड़ 5 खिलाड़ियों को आउट कर मैच का पलड़ा  अपने पक्ष में कर लिया। आर्यन क्रिकेट क्लब मिर्जापुर की ओर से अपने टीम के लिए अविनाश ने 39, घन्नू ने 15, पिंटू यादव ने 20, निरंजन ने 14 एवं गौतम ने 10 रनों का योगदान दिया लेकिन पूरी टीम निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना पाई और इस प्रकार बुधौली की टीम इस मैच को 34 रनों से जीत गयी।


         शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से मैच का रुख अपनी ओर मोड़ लेने के लिए किशन कन्हैया को मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी सहित 1100 रुपए  नगद पुरस्कार मॉडर्न समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी। मैच में अंपायर की भूमिका बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेट पैनल एंपायर राकेश रंजन एवं केशव कुमार ने निभाई। स्कोरर नीतीश कुमार, ग्राउंड्समैन उपेंदर कुमार,बबलू जी एवं राहुल कुमार, गौरव कुमार शैलेश कुमार विकास कुमार आदि ने मैच के संचालन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

  






No comments