Header Ads

Breaking News

Political News : रालोजद की राष्ट्रीय कमेटी का हुआ विस्तार, बनाए गए 6 नए उपाध्यक्ष और 6 महासचिव, गया के डॉ रामकुमार मेहता बने महासचिव


डॉ. रामकुमार मेहता

रालोजद की राष्ट्रीय कमेटी का हुआ विस्तार, बनाए गए 6 नए उपाध्यक्ष और 6 महासचिव, गया के डॉ रामकुमार मेहता बने महासचिव

नवादा लाइव नेटवर्क।

राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) की राष्ट्रीय कमेटी का विस्तार किया गया है। कमेटी में 6 नए उपाध्यक्ष और 6 महासचिव बनाए गए हैं। इनमें से 2 महासचिव को प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी दी गई है। गया के निवासी डॉ. रामकुमार मेहता को महासचिव बनाया गया है। श्रीमेहता भी जदयू से रालोजद में गए थे। 

इस बवात पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कमेटी का विस्तार करते हुए 6 नए उपाध्यक्ष और इतने ही महासचिव की नियुक्ति की गई है। 

जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ. रणविजय सिंह, शंकर झा आजाद, भानू श्रीनिवास, कैलाश बिहारी सिंह, श्रीमती सीमा सक्सेना और अनिल सिंह उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

वहीं, श्रीमती रेखा गुप्ता, शम्भु नाथ सिन्हा, नरेंद्र कुमार, बैजू के इब्राहम, डॉ. रामकुमार मेहता और अखिलेश सिंह महासचिव बनाए गए हैं। इनमें शम्भु नाथ सिन्हा और नरेंद्र कुमार को महासचिव के साथ प्रवक्ता की जिम्मेवारी भी दी गई है। 

बता दें कि डॉ. रामकुमार मेहता गया जिले के मानपुर प्रखंड के बारंगधार पंचायत की वाराडीह गांव के निवासी हैं। इनके मनोनयन पर नवादा जिले के पार्टी नेता इंद्रदेव कुशवाहा, अनिल सिंह, राजेंद्र प्रसाद मुखिया, अजय कुशवाहा, अरुंजय मेहता, आनंद सम्राट, कमलेश कुशवाहा, मुसाफिर कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, राजेश कुमार, टुनटुन पासवान, उमाशंकर कुशवाहा, बेबी कुशवाहा, अवधेश चंद्र वर्मा आदि ने खुशी जताते हुए बधाई दी है। कहा है कि डॉ. मेहता कर्मठ और जुझारू नेता हैं। संगठन को मजबूत बनाने में इनका बड़ा योगदान होगा।

No comments