Header Ads

Breaking News

Sports News : बिहार अंडर 19 रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवादा के राज आर्यन ने रचा इतिहास, जीते तीन खिताब



बिहार अंडर 19 रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवादा के राज आर्यन ने रचा इतिहास, जीते तीन खिताब

एकल,युगल,मिश्रित युगल का खिताब एक ही टूर्नामेंट में अपने नाम किया

नवादा के राज आर्यन सहित ,पूर्णिया के गर्व शारदा, गया की आरण्या राणा ने किया उम्दा प्रदर्शन

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित हुआ प्रतियोगिता

बिहार बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दकी ,सेकेट्री संजय जायसवाल ने मेडल ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों को किया सम्मानित

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार बैडमिंटन के बैनर तले बिहार स्टेट जूनियर अंडर 19 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में नवादा के लाल नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी राज आर्यन ने एकल,युगल,मिश्रित युगल का खिताब एक ही टूर्नामेंट में अपने नाम कर इतिहास रचा है।


राज आर्यन नवादा सहित पूर्णिया की गर्व शारदा और गया कि आरण्या राणा ने उम्दा प्रदर्शन करते हुये मेडल जीता।

इसके पूर्व भी राज आर्यन ने बिहार स्टेट बैडमिंटन के बैनर  तले आयोजित मैच में गया, मुंगेर, अररिया, पूर्णिया, पटना में आयोजित मैच में दर्जनों मेडल जीता है।

उसकी उपलब्धियों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नवादा सांसद चंदन सिंह , गिरिराज सिंह, मंत्री कुमार सर्वजीत सहित मगध कमिश्नर मयंक बड़बडे, नवादा डीएम रहे कौशल कुमार, यशपाल मीणा, एसपी रहीं डीएस साँवला राम, एसपी रहे विकास वर्मन सहित दर्जनों जिला के डीएम_ एसपी सम्मानित कर चुके हैं।


बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में 27 अप्रैल से हुआ था। 2मई को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। 

बिहार बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दकी व सचिब के एन जायसवाल ने मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए राज आर्यन को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

नवादा के खेलप्रेमियों, बैडमिंटन खिलाड़ियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, विधायक ने भी दी राज आर्यन को बधाई दी है।


राज आर्यन के जीत की खबर पर नवादा के बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिब प्रवल प्रताप ,रवि सिन्हा, नेशनल खिलाड़ी गुलशन कुमार ,राहुल कुमार  ,मयंक सिन्हा ,गौतम केसरी ,सुमित आनन्द ,समाजसेवी अनु  शर्मा,जैकी हैदर ,डॉक्टर  अरुण कुमार ,आरपी साहू ,माजिद खान ,जद यू जिला अध्यक्ष सलमान रागिब ,उपाध्यक्ष विनय यादव ,राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव ,भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ,बजरंग दल के जितेंद्र जीतू, विहिप के कैलाश विश्वकर्मा ,नवादा विधायक विभा  देवी ,गोविन्दपुर विधायक मो कामरान ,हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह ,वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, सांसद चंदन सिंह ,एमएलसी अशोक यादव ,जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष निशा चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, उपाध्यक्ष कंचन विश्वकर्मा ने राज आर्यन को जीत पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

No comments