Header Ads

Breaking News

Nawada news : कवि संगम के प्रांतीय अधिवेशन का हुआ आगाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने जलाया मंगल दीप, शाम में कवि सम्मेलन

  


कवि संगम के प्रांतीय अधिवेशन का हुआ आगाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगदीश मित्तल ने जलाया मंगल दीप, शाम में कवि सम्मेलन 

नवादा लाइव नेटवर्क। 

राष्ट्रीय कवि संगम के पंचम प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ रविवार को नगर भवन नवादा में हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का आगाज किया। किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद कवि दयानंद गुप्ता ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम..., का पाठ कर अधिवेशन को आगे बढ़ाया।

 तत्पश्चात संरक्षक उत्पल भारद्वाज ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। मंच संचालन कर रहे रतन मिश्रा जी ने सभी अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया। 

विशिष्ट अतिथि अनूप कुमार वर्मा एसबीआई शाखा प्रबंधक नवादा, प्रांतीय सलाहकार अविनाश कुमार पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष वीणा मिश्रा आदि को प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय एवं जिला अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार, सचिव नितेश कपूर, संरक्षक उत्पल भारद्वाज ने अंग वस्त्र एवं दिनकर का प्रतीक चिन्ह आदि प्रदान कर सम्मानित किया। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने अपने संबोधन में विभिन्न जिला से आए हुए कवियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मेरी कवि संगम की यात्रा निरंतर है, बैठता हूं तो थक जाता हूं। 

उन्होंने युवा कवि एवं साहित्यकारों को प्रोत्साहित किया तथा कहा साहित्य सधना निरंतर चलते रहना चाहिए। कलमकार को विनम्र होना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि कभी राष्ट्रीय संगम अब गांव की ओर बढ़ेगा तथा कवि एवं साहित्यकारों के फौज तैयार करेगी।

जिला अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार ने कहा राष्ट्रीय कवि संगम का विस्तार शहर एवं गांव तक किया जाएगा एवं इसका व्यापक विस्तार किया जाएगा। इस कार्य  में सहयोग के लिए अपने साथियों का उत्साहवर्धन किया। भोजन अवकाश के बाद विभिन्न जिलों से आए हुए कवि संगम के पदाधिकारी ने जिला का वृत्त प्रस्तुत किया।

संध्या 6:00 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।  जिसमें_

अर्जुन सिसोदिया- वीर रस

प्रियंका ओम नंदिनी -वीर रस

जानी बैरागी -हास्य रस

शंभू शिखर -हास्य रस

मनिका दुबे -श्रंगार रस

अपनी दमदार प्रस्तुति देंगे। 

No comments