Header Ads

Breaking News

Nawada News : लौह पुरुष सरदार पटेल और आयरन लेडी इंदिरा गांधी को कांग्रेसियों ने श्रद्धा से किया याद

  


लौह पुरुष सरदार पटेल और आयरन लेडी इंदिरा गांधी को कांग्रेसियों ने श्रद्धा से किया याद

नवादा लाइव नेटवर्क।

देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने याद किया। 

वीआईपी कॉलोनी स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन ने किया। मौके पर हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, पार्टी नेता अरुण कुमार, गायत्री देवी, मो. रुकुनुद्दीन, अजीत कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।

सभी ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी द्वारा देश के लिए गए कार्यों का उल्लेख किया और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। विधायक ने आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के योगदानों की चर्चा की। 

साथ ही इंदिरा गांधी की शहादत के पूर्व देश के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पाकिस्तान से बांग्लादेश को अलग कराने सहित अन्य बड़े निर्णयों की चर्चा करते की। कहा कि श्रीमती गांधी अपने कार्यों के बूते वैश्विक लीडर बनी थी।इसके पूर्व दोनों नेताओं के चित्र पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


No comments