Header Ads

Breaking News

Nawada News : गोणावां जी सिद्ध क्षेत्र पर पहुंचा कर्नाटक के जैन संत-साध्वियों का काफिला


संघस्थ शामिल जैन साधु-साध्वी (फाइल फोटो)

गोणावां जी सिद्ध क्षेत्र पर पहुंचा कर्नाटक के जैन संत-साध्वियों का काफिला

पूजा-अर्चना के बाद पावापुरी के लिए हुआ मंगलविहार

नवादा लाइव नेटवर्क।

कर्नाटक से हजारों किलोमीटर की पदयात्रा करते शुक्रवार को दिगम्बर जैन मुनियों का काफिला नवादा पहुंचा। जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य की जन्म स्थली चम्पापुर (भागलपुर) एवं 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की कैवल्य ज्ञान स्थली मलयागिरी (जमुई) के रास्ते मंगलविहार करते मुनि संघ का यह जत्था पहुंचा।

     जैन समाज के प्रतिनिधि दीपक जैन ने बताया कि संघस्थ शामिल सभी साधु-साध्वियों ने भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि नवादा स्थित श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर पूजा-अर्चना की।

संघ में सर्व मुनिश्री महिमा सागर महाराज, अजीतसेन महाराज, दिव्यसेन महाराज व परमसेन महाराज के साथ ही आर्यिका सुग्रीवमति माता जी, सुभद्रामति माता जी व क्षुल्लिका सम्मेदश्री माता जी शामिल थे। संघ में शामिल ब्रह्मचारिणी शैला जी ने बताया कि संघस्थ सभी जैन साधु-साध्वी कर्नाटक के हैं।

     आहार के पश्चात जैन साधुओं व साध्वियों का जत्था अपने अगले पड़ाव भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी के लिए मंगलविहार कर गया।

No comments