Header Ads

Breaking News

Nawada News : अवैध अभ्रक व पत्थर लदे चार ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले वाहन चालक

 


अवैध अभ्रक व पत्थर लदे चार ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले वाहन चालक

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ में अभ्रक का अवैध उत्खनन के मामले में गुरुवार की रात रजौली पुलिस ने छापेमारी कर अभ्रक लदे दो ट्रैक्टर व पत्थर लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चारों ट्रैक्टर के चालक भाग निकले। 

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सवैयाटांड़ पंचायत में अभ्रक का अवैध उत्खनन करने की सूचना पर चटकरी स्थित अभ्रक खदान क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस दौरान अभ्रक और पत्थर लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया।

बता दें कि अवैध खनन के बाद अभ्रक और पत्थर को झारखंड के कोडरमा ले जाकर बेचा जाता है। हालांकि, ट्रैक्टर चालकों की गिरफ्तारी होती तो स्थिति और ज्यादा साफ होती कि इस अवैध धंधे के पीछे कौन लोग हैं। वैसे वाहन नंबर के आधार पर माफिया तक पहुंचने की कवायद पुलिस द्वारा की जा रही है।

 थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए चारों ट्रैक्टर को वन विभाग को सुपुर्द किया गया है। ट्रैक्टर चालकों की पहचान की जा रही है। चालक की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही माफिया की पहचान कर उसके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।


No comments