Header Ads

Breaking News

Road Accident : हाइवे पर आपस में टकराई दो बाइक, एक की मौत, 3 घायल



हाइवे पर आपस में टकराई दो बाइक, एक की मौत, 3 घायल

नवादा लाइव नेटवर्क।

राजगीर_बोधगया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 82 पर नवादा जिले के नारदीगंज थाना इलाके के वाणगंगा मोड़ पर दो बाइक की सीधी टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना शाम 7 बजे के करीब हुई। मृतक की पहचान सचिन कुमार पिता मनोज राजवंशी उम्र 18 वर्ष घर वनगंगा_चौरमा, थाना_नारदीगंज, जिला नवादा के रूप में हुई। 

देखें वीडियो...!




घायलों में सूरज कुमार पिता अशोक राजवंशी उम्र 18 वर्ष वनगंगा चौरमा, कन्हैया कुमार पिता कृष्ण राजवंशी उम्र 17 वर्ष घर वनगंगा चौरमा तथा धीरज कुमार पिता कारु चौधरी उम्र 18 वर्ष घर आजाद नगर वनगंगा शामिल हैं। 

सभी घायलों को सीएचसी नारदीगंज में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज लिए विम्स पावापुरी भेज दिया गया है। 

सूचना के बाद नारदीगंज थाना के सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को पुलिस जब्त कर ली है। हादसे के बाद मृतक के घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक भाई में अकेले था। उसकी पांच बहनें है।

No comments