Header Ads

Breaking News

Crime News : एक कट्टा व दो कारतूस के साथ दो बदमाश धराया, नारदीगंज पुलिस को मिली कामयाबी

 


एक कट्टा व दो कारतूस के साथ दो बदमाश धराया, नारदीगंज पुलिस को मिली कामयाबी


नवादा लाइव नेटवर्क।


नवादा जिले के नारदीगंज थाना की पुलिस ने एक कट्टा व दो कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार की है। पुलिस ने गश्ती के दौरान नारदीगंज चौक के पास से दोनों को दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इसी थाना इलाके के जफरा गांव निवासी सुधीर सिंह का पुत्र ऋषि कुमार व काजी बिगहा गांव निवासी सुबोध सिंह का पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने उन लोगों के पास एक बाइक व दो मोबाइल भी जब्त किया है।

 


थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद बताया कि पीटीसी संजय मिश्र पुलिस जवानों के साथ मंगलवार को 3 बजे भोर में गश्ती पर थे। इसी दौरान नारदीगंज चौक पर एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस ने रोककर तलाशी लिया तो उनलोगों के पास से दो गोली, एक कट्टा दो मोबाइल बरामद हुआ। कहा गया कि उनलोगों के विरुद्ध विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला कांड संख्या 319 /24 दर्ज किया गया है। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके पूर्व एसडीपीओ सदर_2 सुनील कुमार ने दोनों गिरफ्तार बदमाशों से जरूरी पूछताछ की।

  











No comments