Header Ads

Breaking News

Nawada News : बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया अपना 119 वां स्थापना दिवस, नवादा शाखा में कटा केक, ग्राहक हुए सम्मानित



बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया अपना 119 वां स्थापना दिवस, नवादा शाखा में कटा केक, ग्राहक हुए सम्मानित

नवादा लाइव नेटवर्क।


बैंक ऑफ इंडिया का 119 वां स्थापना दिवस शनिवार 7 सितंबर को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नवादा शाखा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक के ग्राहक, बैंक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। केक काटकर समारोह की शुरुआत की गई।


स्थापना दिवस समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रवीण चंद्र राय तथा मोहन कुमार पंकज ने बैंक के साथ अपने संबंधों की चर्चा की। कहा कि बैंक आफ इंडिया ग्राहक के हितों की रक्षा करता है, इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है।

  


नवादा शाखा के प्रबंधक प्रेम प्रकाश ने बैंक के बारे में विस्तार से बताया तथा उपस्थित ग्राहकों को सम्मानित किया। उन्होंने बैंक की स्थापना से लेकर अबतक के सफर और ग्राहक सेवा व सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर वरीय प्रबंधक रूपाली पाठक, प्रबंधक रूपा कुमारी तथा अंशु कुमारी सहित प्रभात, रवि, चंद्रमणि आदि उपस्थित थे। 

 










No comments