Header Ads

Breaking News

Pacs Chunav : पैक्स चुनाव को ले डीएम ने किया समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कोषांग गठन सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

  


पैक्स चुनाव को ले डीएम ने किया समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कोषांग गठन सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश


नवादा लाइव नेटवर्क।


पैक्स चुनाव 2024 की गतिविधियां तेज हो गई है। सोमवार को डीएम नवादा आशुतोष कुमार वर्मा ने डीआरडीए सभागार में पैक्स चुनाव को लेकर आवश्यक बैठक की। डीएम ने सहकारिता पदाधिकारी से आगामी चुनाव के बारे में फिडबैक प्राप्त किया एवं जल्द कोषांग गठित करने का निर्देश दिया।

 


डीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मतदाता सूची के प्रकाशन में पूरी पारदर्शिता और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बूथवार मतदाताओं की सूची तैयार कर लेंगे। पैक्स चुनाव-2024 के लिए एआरओ की नियुक्ति, मतदान केन्द्रों, मतपेटिका कोषांग, प्रशिक्षण, काउंटिग स्थल, क्रय समिति का गठन, बजट, निर्वाचन की प्रक्रिया आदि के बारे वृहत रूप से चर्चा की गई।

 


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि पैक्स चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना है। कही भी यदि दिक्कतें आती है तो हमें अवश्य बतायें। उन्होंने प्रखंडवार मतदान केन्द्र, मतदाताओं की सूची एवं भवनों के बारे में फिडबैक लिया।


बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर रजौली, गोपनीय प्रभारी, सहायक डीएफओ, डीसीएलआर रजौली व नवादा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

 



No comments